उत्तराखंड हाईकोर्ट: नंदा देवी महोत्सव के दौरान बलि के लिए स्लॉटर हाउस बनाने की मिली अनुमति, HC ने दिए ये निर्देश

Spread the love

 

 

हाईकोर्ट ने नैनीताल में चल रहे नंदा देवी महोत्सव के दौरान पशु बलि के लिए निर्धारित स्थान पर स्लॉटर हाउस बनाने की अनुमति दी है। मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की बेंच के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने नगर पालिका को स्लॉटर हाउस के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

हाईकोर्ट में नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के दौरान पशु बलि देने के लिए स्लॉटर हाउस बनाने की अनुमति दिए जाने को लेकर नैनीताल निवासी पवन जाटव व अन्य ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि बहुत पहले से ही से नंदा देवी महोत्सव के दौरान बलि प्रथा जारी थी लेकिन 2010 से मंदिर में पशुओं के प्रवेश के साथ ही पशुबलि पर रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है अतः महोत्सव के दौरान बकरों की बलि के लिए स्लॉटर हाउस बनाने की अनुमति प्रदान की जाए।

 

सुनवाई के दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिवक्ता ने कहा कि एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) सही से कार्य नहीं करने के कारण संचालन की अनुमति नहीं दी गई थी। नगर पालिका परिषद की ओर से बताया गया कि अब ईटीपी सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अधिकारी तत्काल मौके पर निरीक्षण करे और यदि ईटीपी सही कार्य करता पाया जाए तो स्लॉटर हाउस के संचालन की अनुमति प्रदान की जाए। कोर्ट ने इसके लिए नगर पालिका से जगह चिन्हित करने व स्लॉटर हाउस बनाने के निर्देश दिए।

बता दें कि मामले में 2010 और 2016 में भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थीं। तब कोर्ट ने मंदिर परिसर में बलि पर रोक लगाते हुए नगरीय क्षेत्रों में स्लॉटर हाउस के बाहर बलि या पशु वध पर प्रतिबन्ध लगाया था। तब से स्लॉटर हाउस के अभाव में बलि पर रोक लगी हुई थी। शुक्रवार को कोर्ट ने अपने आदेश में पूर्व के इन निर्णयों में दिए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करने के निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी।

और पढ़े  हरिद्वार- हाईवे पर जेनरेटर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में युवा खिलाड़ी सहित 3 लोगों की मौत

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- विनीत गुप्ता बने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि देहरादून में 19 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले यूकाइटेक्स-2025…


    Spread the love

    टिहरी- भरसार विवि के कुलपति परविन्दर कौशल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया, आदेश जारी..

    Spread the love

    Spread the love   वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर…


    Spread the love