ब्रेकिंग न्यूज :

सारथी फाउंडेशन समिति की गरीबों संग दीवाली

Spread the love

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष सारथी फाउंडेशन समिति ने गरीबों संग दीवाली मनाने का संकल्प लेते हुए आज दिनांक 22 अक्टूबर को सारथी फाउंडेशन समिति की समस्त टीम के साथ राजपुरा स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर गरीब परिवारों के संग दीपावली का सामान एवं मिठाई बांट कर उनके साथ दीपावली मनाई। साथ ही पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के तहत सभी को सारथी थैला भी दिया गया।
इस अवसर पर सुमित्रा प्रसाद ने कहा की सारथी हमेशा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को समाज के साथ जोड़ने की इस मुहिम में हमेशा आगे रहता है और भविष्य में भी रहेगा।सारथी फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक
नवीन पंत ने कहा की टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया की हम लगातार गरीबों की मदद करते रहेंगे और अपने परिवार से पहले समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के साथ सर्वप्रथम इस त्योहार को मनाना चाहिए और उसी तरीके से हमें गरीबों के साथ दिवाली भी माननी चाहिए। साथ ही उन्होंने सारथी परिवार के सभी सदस्यों और समस्त जनता को दीपावली की बधाई भी दी।
आज के इस वितरण कार्यक्रम में नवीन पंत,सुमित्रा प्रसाद,ज्ञानेंद्र जोशी,प्रदीप सबरवाल,दिशांत टंडन,गिरीश चंद्र लोहनी,जाकिर हुसैन,मनीष पंत,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,दीक्षा पांडे पंत,आनंद आर्य,राजेश भारद्वाज,संदीप बिनवाल,कैलाश चंद्र जोशी,देवीदत्त सुयाल, कैलाश बाल्मिकी, डी एस नयाल,संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

और पढ़े  बदरीनाथ धाम-: साधु-संत बन रहे एक-एक के सिक्के से लखपति.. लाखों रुपये की कमाई जोड़कर फिर लौट जाते है अपनी कुटिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!