निर्देशक महमूद आलम की भोजपुरी फिल्म दिलदार दूल्हा का फर्स्ट लुक जारी

Spread the love

लखनऊ –
जाने-माने फिल्म निर्देशक महमूद आलम की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म दिलदार दूल्हा का फर्स्ट लुक जारी किया गया जो काफी वायरल हो रहा है और सिनेमा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। और जल्द ही उत्तर प्रदेश सिनेमा घरों प्रर्दशन किया जायेगा। यह फिल्म एक लव स्टोरी के साथ पारिवारिक हास्य व्यंगों से परिपूर्ण साफ-सुथरी एक्शन और रोमांस से भरपूर भोजपुरी फिल्म है यूं कहें तो दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट। यह फिल्म आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन व माँ शांति मोशन पिक्चर के बैनर तले बनाई गई है । मुख्य कलाकारों के रूप में प्रवेशलाल यादव, रिचा दीक्षित,जोया खान के साथ अनूप अरोड़ा, ऋतु पांडेय, विजय महादेव, के के गोस्वामी, कादिर शेख और फारुख मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है इस फिल्म के निर्माता निर्देशक महमूद आलम हैं साथ ही सह निर्माता के रूप में मकसूद आलम, मंसूर आलम, सलाउद्दीन, मुन्ना ने साथ दिया है। इस फिल्म का संगीत लाजवाब मधुर और कर्णप्रिय हैं इस फिल्म का संगीत प्रमोद गुप्ता ने दिया है। गीत बाबर बेदर्दी जाहिद अख्तर लक्ष्मण जी लिखे है। इस फिल्म का कथा पटकथा एवं संवाद संदीप कुशवाहा ने तैयार किया है। इस फिल्म की छायांकन का जिम्मा देवेंद्र तिवारी अपने कंधे पर लिया और लखनऊ के खूबसूरत सूरत लोकेशनओं को अपने कैमरा के माध्यम से सिनेमा के पर्दे पर उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस फिल्म के नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी एवं मारधाड़ प्रदीप खड़का ने किया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता के रूप में आशीष दुबे, संतोष वर्मा एवं खालिद जुड़े रहे। इस फिल्म के डिजाइनर प्रशांत हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक महमूद आलम ने बताया कि यह फिल्म बड़े ही परिश्रम एवं लगन के साथ बनाया है फिल्म के सभी कलाकार एवं तकनीशियन अपना 100% योगदान दिया है यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को बहुत ही पसंद आएगी क्योंकि यह फिल्म लीक से हटकर बनी हुई है यूं कहें तो यह फिल्म बदलते हुए सिनेमा के बीच की कड़ी साबित होगी पी आर ओ अरविंद मौर्य ।

और पढ़े  घोषणा- माइक्रोसॉफ्ट ने किया चाइनीज टेक्निकल सपोर्ट बंद, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उठाया कदम

Spread the love
  • Related Posts

    बांग्लादेश विमान हादसे में 32 लोगों की हुई मौत, गुस्साए लोग बोले- मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा

    Spread the love

    Spread the love     बांग्लादेश में हुए विमान हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकांशत: बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद…


    Spread the love

    Passport Ranking:- पासपोर्ट रैंकिंग में भारत ने आठ पायदान की लगाई छलांग, 59 देशों में वीजा मुक्त यात्रा संभव

    Spread the love

    Spread the love       भारत ने जनवरी 2025 के बाद से अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ा सुधार दर्ज किया है, और 85वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *