दिल्ली:-मुगल गार्डन का बदला नाम हुआ अमृत उद्यान,31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा।

Spread the love

दिल्ली:-मुगल गार्डन का बदला नाम हुआ अमृत उद्यान,31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा।

राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी 31 जनवरी से खुलेगा। यहां लोग ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आते हैं।
राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था। इस उद्यान में पौधारोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।

बता दें कि रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान है, जिसमें 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल (33 औषधीय पौधे), बोन्साई (ढाई सौ प्लांट), कैक्ट्स (80 वेरायटी) व नक्षत्र गार्डन (27 वेरायटी) शामिल हैं। इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा नक्षत्र गार्डन भी है, लेकिन वहां आम लोग यहां पर फरवरी से लेकर मार्च में निर्धारित दिन तक ही घूमने जा सकते हैं। इसके बाद यहां का गेट बंद हो जाता है।
निशुल्क है प्रवेश
अगर आप अमृत उद्यान मेट्रो से जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटरिएट होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें अमृत उद्यान में एंट्री निशुल्क है आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं। अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है सफाई के लिए इसलिए आप इस दिन ना आएं, साथ ही यहां खाने-पीने का समान लेकर जाना सख्त मना है।

और पढ़े  एअर इंडिया: विमान हादसे के बाद मिले ब्लैक बॉक्स की जांच जारी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिया ये अपडेट

Spread the love
  • Related Posts

    मन की बात: PM मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई,योग को लेकर कही ये बात..

    Spread the love

    Spread the love   पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। इसके…


    Spread the love

    GTB अस्पताल में गाली-गलौज और मारपीट..सीनियर डॉक्टर का फोड़ा सिर, हमलावरों में से एक ने खुद के बताया ASI

    Spread the love

    Spread the love     जीटीबी अस्पताल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) की गश्त के दौरान अज्ञात लोगों ने एक सीनियर डॉक्टर कुलदीप कुमार पर हमला कर दिया। डॉक्टर को…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!