देहरादून: अंकिता हत्याकांड- उत्तराखंड में सियासी तूफान, BJP राष्ट्रीय नेतृत्व गंभीर, पूरे मामले में ली रिपोर्ट

Spread the love

 

त्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे अभिनेत्री उर्मिला सनावर के वीडियो के मामले पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व गंभीर है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे मामले की रिपोर्ट ली है। लगातार सामने आ रहे तथ्यों और राजनीतिक हलचल पर नजर भी रखी जा रही है।बीते कई दिनों से अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। उर्मिला अपने वीडियो में जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड की परतें खोलने का दावा कर रही है तो वहीं वीआईपी नामों को लेकर भी पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगा रही है।

 

वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता असहज हो रहे हैं। महिला की ओर से हर दिन सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी के बड़े नेताओं के नाम लेकर लगाए जा रहे आरोप, टेलीफोन पर की जा रही बातचीत का रिकॉर्ड, संबंधित तस्वीरों से पार्टी की छवि खराब हो रही है। प्रदेशभर से लोग सोशल मीडिया पर इन वीडियो में दिए जा रहे तथ्यों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पहले पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस को दोषी ठहराया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात की है।

 

उधर, कांग्रेस और यूकेडी नेताओं ने मामले को गंभीर मानते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। इस सियासी भूचाल का असर दिल्ली तक नजर आ रहा है। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व पूरे प्रकरण को लेकर गंभीर है। राज्य से इस मामले पर रिपोर्ट ली गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है।

और पढ़े  चमोली Accident: गैरसैंण मार्ग पर हादसा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची हरियाणा के यात्रियों की कार

अंकिता भंडारी हत्याकांड के सभी पहलुओं और न्यायालय से हुई सजा के साथ ही पार्टी नेताओं के रुख पर भी नजर है। इस घटना का असर भविष्य में होने वाले संगठन के फेरबदल में भी नजर आ सकता है। संगठन के वरिष्ठ नेता भी अब मीडिया से सीधे बात करने से बच रहे हैं। संगठन की ओर से शुक्रवार को प्रदेश प्रवक्ता व राजपुर विधायक खजानदास ने पार्टी का पक्ष जरूर रखा।

सियासी नफा-नुकसान भी देख रही पार्टी
भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व इस पूरे प्रकरण में सियासी नफा-नुकसान भी देख रहा है। नौ साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा के सामने 2027 चुनाव में जीत की हैट्रिक मारने की चुनौती है। लिहाजा, पार्टी के नेता बहुत सुरक्षात्मक अंदाज में ही मामले को लेकर चल रहे हैं। अंदरखाने मौडिया में बेवजह की बयानबाजी से परहेज करने को कहा गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love