डकैत लड़की – बिहार में दिखी पहली बार डकैत लड़की,ज्वेलरी शॉप में पहुच कहा अंगूठी दिखाने को,फिर पिस्टल दिखा लूटे पुरे 1 करोड़

Spread the love

बिहार में अब बहुत कुछ पहली बार हो रहा है। इस बार बिहार के लोगों के सामने पहली बार डकैत लड़की सामने आई। उसने ज्वेलरी शॉप में घुसकर अंगूठी दिखाने कहा और जैसे ही काउंटर पर अंगूठियों का ट्रे निकला तो उसने पिस्टल निकाल ली। फिर 7 साथियों के साथ 15 मिनट के अंदर सेफ के सारे गहने सीमेंट की बोरी में भरकर चली गई। सीसीटीवी में डकैत लड़की और उसके साथियों की तस्वीरें कैद हुई हैं। घटना मंगलवार को समस्तीपुर के मोहनपुर नक्कूस्थान के पास हीरा ज्वेलर्स में हुई।

चेहरा खुला, मतलब लोकल नहीं अपराधी
पुलिस को सीसीटीवी में इनके चेहरे साफ दिखे हैं। इन चेहरों की पहचान के लिए जिले के सभी थानों से जानकारी मांगी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी अगर स्थानीय होते तो इस तरह चेहरा खोलकर डकैती नहीं डालते। अपराधी जिस बाइक से आए थे, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हर रूट पर सीसीटीवी की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों के आने-जाने के रास्ते को समझते हुए उनतक पहुंचा जा सके।

निकल रहे कर्मी पर गोली नहीं चलाई
डकैती के दौरान दुकान में बैठे कर्मचारियों में से एक रमेश ने बाहर निकलने की कोशिश की तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया। गोली नहीं चलाई, जिसके कारण पुलिस यह मान रही है कि अपराधी सिर्फ डाका डालने के लिए ठानकर आए थे। पुलिस के अनुसार आम तौर पर इस तरह भागने की कोशिश पर अपराधी फायर कर देते हैं, लेकिन इस प्लानिंग में फायर नहीं किए जाने के कारण भी इस बात की आशंका ज्यादा है कि अपराधी लोकल नहीं और पहले की घटनाओं से ट्रेनिंग लेकर आए थे। सदर डीएसपी एमएसएच फखरी ने कहा कि इस केस की जांच में सीसीटीवी फुटेज और अपराधियों की भाषा-शैली पर काम हो रहा है। जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी।

और पढ़े  पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर मरीज को मारी गोली,बक्सर निवासी को मारने आए थे चार लोग

Spread the love
  • Related Posts

    चंदन मिश्रा हत्याकांड: हत्यारोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़,STF की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को लगी गोली

    Spread the love

    Spread the love     पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है। आरा के बिहिया इलाके में अपराधी…


    Spread the love

    Bihar: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा,सरकार को वीआरएस के लिए दिया आवेदन

    Spread the love

    Spread the love     मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए अपना…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *