ब्रेकिंग न्यूज :

Covid-19 :भारत में कोरोना ने फिर एक बार बढ़ाई चिंता, सक्रिय मरीजों की संख्या 1.50 के करीब, वही 56 लोगों की हुई मौत

Spread the love

भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार (16 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,687 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए हैं और 18,301 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 56 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,660 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 601 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर 3.64 फीसदी दर्ज की गई है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,43,026 मामले सामने आ चुके हैं और 26,289 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 16,499 सैंपलों की जांच की गई। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार के आंकड़ों में 520 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में दिल्ली में कोविड के 2,010 मरीज उपचाराधीन हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को लेकर फिर जारी की चेतावनी

कोरोना वायरस महामारी ने फिर से सिर उठा लिया है। ढाई साल से कहर ढा रहे कोरोना वायरस के एक नए सब-वैरिएंट ने अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के इस सब-वैरिएंट को बीए.5 नाम से जाना जा रहा है। कई विशेषज्ञों ने इसे अब तक सबसे अधिक संक्रामक सब-वैरिएंट बताया है। इसके तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दुनिया के तमाम देशों से मास्क पहनना फिर से अनिवार्य करने की गुजारिश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!