ब्रेकिंग न्यूज :

आधार कार्ड को ऐसे करे ठीक:- आप भी है गलत जन्मतिथि प्रिंट होने से हैं परेशान? तो ऐसे करवा सकते हैं सही

Spread the love

आधार कार्ड को ऐसे करे ठीक:- आप भी है गलत जन्मतिथि प्रिंट होने से हैं परेशान? तो ऐसे करवा सकते हैं सही

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नगारिकों को जारी किया जाता है। ये दस्तावेज न सिर्फ कार्डधारक की पहचान बताने के लिए काफी है बल्कि किसी सरकारी या गैर-सरकारी कामों के लिए भी सबसे जरूरी दस्तावेज के तौर पर नजर आता है। इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती हैं, लेकिन कई बार लोगों का नाम, पता या फिर जन्मतिथि जैसी चीजें गलत प्रिंट होकर आ जाती हैं जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनके कई काम अटक तक जाते हैं। तो चलिए जानते हैं अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत प्रिंट हो गई है तो आप इसे कैसे सही करवा सकते हैं।

इस तरीके से सही करवा सकते हैं आधार में प्रिंट हुई गलत जन्मतिथि:-

स्टेप-1
अगर आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत है तो परेशान न हो क्योंकि इसे सही करवाया जा सकता है
आपको इसके लिए बस अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होता है
यहां पर जाकर आपको करेक्शन फॉर्म लेना है

स्टेप-2
इस फॉर्म में आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर, पूरे नाम जैसी बाकी मांगी गई जानकारियां भरनी होती हैं
साथ ही इस फॉर्म में ये भी भरें कि आपको अपनी जम्मतिथि बदलवानी है
इसके बाद इस फॉर्म के साथ उस दस्तावेज की कॉपी लगाएं जिसमें आपकी सही जन्मतिथि हो, जैसे- पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट में से कोई एक

और पढ़े  हरियाणा के नए मुख्यमंत्री- आज नायब सैनी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

स्टेप-3
फिर इसे भरे हुए फॉर्म को लेकर संबंधित अधिकारी के पास लेकर जाएं और उन्हें जमा करवा दें
इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके बायोमेट्रिक वेरिफाई किए जाते हैं
साथ ही फॉर्म भी चेक होता है और दस्तावेज भी की ये सही है या नहीं
सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपकी जन्मतिथि को अपडेट कर दिया जाता है

स्टेप-4
आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करवाने के लिए लिए आपसे 50 रुपये की फीस भी ली जाती है
इसके कुछ दिनों के भीतर आपकी नई जन्मतिथि आपके आधार कार्ड में अपडेट हो सकती है
केंद्र से आपको एक स्लिप दी जाती है जिसमें रिक्वेस्ट नंबर होता है और आप इससे ये जान सकते हैं कि आपकी जन्मतिथि अपडेट हुई या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!