लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने निकाय चुनाव में हो रही देरी को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि निकाय चुनाव में अपनी हार को लेकर घबराई सरकार बार बार चुनाव कराने के बहाने बना रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से निकाय चुनाव को लेकर सरकार लगातार बहाने बना रही है और चुनाव को लेकर केवल मीडिया में बयानबाजी कर रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार निकाय चुनाव ना कराकर जनता को नगर निगम, नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के अधिकार से वंचित कर रही है। स्थानीय निकायों में चुने हुए प्रतिनिधि ना होने से विकास भी प्रभावित हो रहा है।