ऊधमसिंह नगर के गठन होने के 29 साल बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सर्किट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। दो मंजिला भवन में सीएम सुइट के अलावा वीआईपी और अधिकारियों के लिए अलग से कक्ष बनाए जा रहे हैं। सर्किट हाउस को अगले साल जुलाई तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले में सर्किट हाउस नहीं है। इसके चलते रुद्रपुर में मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी के आगमन पर उनके रुकने की व्यवस्था होटल में की जाती है। लंबे समय से सर्किट हाउस की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने डीएम को जमीन की तलाश कर निर्माण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने युवा भवन से सटी 10650 वर्ग मीटर जमीन को चिह्नित किया था और इसके निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को सौंपा गया। निगम ने फर्म का चयन कर कुछ समय पहले निर्माण शुरू कर दिया।
निगम के सहायक इंजीनियर सुभाष भट्ट ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर में अधिकारियों के लिए आठ सिंगल कक्ष, 70 लोगों की क्षमता का कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रेस मीट हाॅल के साथ ही डायनिंग हॉल, वेटिंग रूम, मैनेजर ऑफिस बनाए जा रहे हैं।
प्रथम तल में आठ वीआईपी डबल सुइट बन रहे हैं। द्वितीय तल में सीएम सुइट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा दो वीवीआईपी सुइट बन रहे हैं। परिसर में पार्किंग का निर्माण भी हो रहा है। देहरादून की फर्म को निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। जुलाई तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में बेहतर सर्किट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सर्किट हाउस अन्य जिलों में बने सर्किट हाउस से अलग और आधुनिक होगा।
– उदयराज सिंह, डीएम।