
दरोगा ने कपड़े के चार थैले चोरी किए। मामला बना चर्चा का विषय।
मेरठ के टीएसआई (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) का कारनामा आप सुनेंगे, तो दंग रह जाएंगे। दरोगा ने गारमेंट्स की दुकान से कपड़े के चार थैले चोरी कर लिए। एसएसपी ने दरोगा सुमित वशिष्ठ को लाइनहाजिर कर दिया है।
भगत सिंह मार्केट में सीताराम की सिंघल गारमेंट्स के नाम से कपड़ों की दुकान है। सीताराम ने बताया कि 10 जून को एक टीएसआई उनकी दुकान पर आया और काफी देर खड़े रहने के बाद काउंटर पर रखे चार थैले अपने साथ ले गया। दुकानदार ने पुलिस को इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सौंपी और कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई करते हुए टीएसआई सुमित वशिष्ठ को लाइनहाजि़र कर दिया और जांच बैठा दी।
इस मामले में एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा का कहना है कि टीएसआई सुमित से पूछताछ में कहा कि दुकान के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकान पर गए थे। जब दुकान मालिक ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया, तो ध्यान आकर्षित करने के लिए काउंटर से थैले उठा लाए। फिलहाल एसएसपी ने इस मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी है।