ब्रेकिंग न्यूज :

छत्तीसगढ़ / भिलाई: आंध्र भवन में शास्त्रीय और फिल्मी नृत्यों ने जमाया रंग

Spread the love

छत्तीसगढ़ / भिलाई: आंध्र भवन में शास्त्रीय और फिल्मी नृत्यों ने जमाया रंग

भिलाई नगर-

तिरुमला तेलुगु महिला समाज के तत्वावधान में मना उगादि मिलन समारोह

तिरुमला तेलुगु महिला समाज के बैनर तले शनिवार को सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर के आंध्र भवन में उगादि का रंगारंग मिलन समारोह ट्विनसिटी की नामी हस्तियों की मौजूदगी में मनाया गया। इस अवसर पर तेलुगु समाज के अध्यक्षों एवं प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान किया गया। समारोह में विधायक देवेंद्र यादव, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू एवं विधायक प्रतिनिधि डी कामराजू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव ने तिरुमला महिला समाज को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। समारोह को अध्यक्ष टी जयारेड्डी, आंध्र साहित्य समिति के सचिव पीएस राव तथा तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवुलु ने भी संबोधित किया।
समारोह का शुभारंभ भगवान बालाजी, माता श्रीदेवी एवं भूदेवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में इंद्रधनुषी छटा के बीच महिला कलाकारों ने जहां पारंपरिक वेशभूषा में क्लासिकल डान्स पेश किया, वहीं कुछ कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर समूह तथा एकल नृत्य प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया। नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ समाज की गायिकाओं ने फिल्मों गीतों को सुरीली आवाज में गाकर श्रोताओं की वाहवाही भी लूटी। इससे पहले बी उषा ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

शास्त्रीय और फिल्मी नृत्यों ने जमाया रंग

समारोह में उस वक्त दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब मीनाक्षी ने एकल नृत्य के माध्यम से शिव और गणेश के बीच के युद्ध को विश्वसनीय ढंग से पेश किया। इसके अलावा जयारेड्डी की जीवनी पर आधारित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। समूह नृत्य पेश करने वालों में मीनाक्षी, विनिता, रीतु, प्रतिमा, शर्मिला, जी सरस्वती,छाया रॉव, ईषा, वरलक्ष्मी, दुर्गा, गुना राव, वीणा, दीपिका, बी तुलसी, रानी राव, त्रिवेणी, रेखा राव, सत्यावती, पूजा, छाया और अन्नू शामिल हैं।

और पढ़े  नक्सलियों के बीच मुठभेड़: सुकमा भेज्जी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,ढेर हुए 10 नक्सली, मिला हथियारों का जखीरा

लघु भारत बनाने का श्रेय तेलुगु समाज को भी: विधायक

विधायक देवेंद्र यादव ने उगादि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भिलाई जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके पीछे तेलुगु समाज का बहुत बड़ा हाथ है। भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना में इस समाज ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। इसे लघु भारत बनाने का बहुत हद तक श्रेय भी तेलुगु समाज को जाता है। उन्होंने भिलाई के स्वभाव को आपसी सद्भाव और प्रेम से ओतप्रोत बताया। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वे जहां भी गए, वहां तेलुगु समाज को रक्तदान तथा मुफ्त शिक्षा जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ पाया। विधायक ने तिरुमला तेलुगु महिला समाज को इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई भी दी।

समाज प्रमुखों को मिला सम्मान
समारोह में समिति के महिला सदस्यों ने विधायक की मौजूदगी में शपथ ली। शपथग्रहण करने वाली महिलाओं में उमा के, बीवी बसवम्मा, विजयलक्ष्मी, ईशा, रेखा राव, देवी रेड्डी, ओ राजेश्वरी राव, बी वकुला, जी सरस्वती, छाया राव, यू नमिता, निर्मला राव, जी पद्मा राव, पी रमा, शारदा राव, शारदा कुंदिकला, जी रोहिणी, मीनाक्षी, एस ललिता, रंजू रेड्डी, द्रौपदी रेड्डी, एस दमयंती राव, पी माधव रेड्डी, धनलक्ष्मी रेड्डी तथा गुना राव शामिल हैं। इस अवसर पर समाज के प्रमुख व्यक्तियों , आदि नारायण, राजेश्वर राव, एनएन राव, डी मुत्याल नायडु, शिव राम प्रसाद,. ए एस शर्मा, एस डी रॉव, पी जग्गा राव, चंद्रशेखर राव ,रामाराव, वाई अप्पलनायडु तथा के लक्ष्मी नारायण , सम्मानित किए गए। समारोह का संचालन रमा और एसएनकेवी लक्ष्मी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!