ब्रेकिंग न्यूज :

चम्पावत : अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया, इस अवसर पर पैदल व साइकल रैली निकाली गई।

Spread the love

चम्पावत में नसा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर पैदल व साइकल रैली निकाली गई।
रैली को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही जिलाधिकारी के नेतृत्व व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा की उपस्थिति में नशा मुक्ति के विरुद्ध साइकिल रैली में प्रतिभाग किया गया। साथ इस अवसर पर चम्पावत मुख्य बाजार में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नशे के खिलाफ व नशे के दुष्परिणाम को लेकर जागरूक किया गया।
साईकल रैली गांधी चौक से प्रारम्भ होकर छतार होते हुए गौरल चौड़ मैदान पर समाप्त हुई।
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा समाज में दिन-प्रतिदिन शराब, मादक पदार्थों व द्रव्यों के सेवन की बढ़ती हुई प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया हैं। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों, पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना हैं और लोगो को खास कर युवाओ को इस ओर बढ़ने से रोकना हैं। उन्होंने कहा नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जिसकी गिरफ्त में आकर व्यक्ति दिन-प्रतिदिन इस दलदल में धंसता चला जाता है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का संदेश दिया।
इस दौरान सभी के द्वारा नशा मुक्ति से सम्बंधित शपथ भी दिलाई गई। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन, पुलिस, खेल, एसएसबी एवं शिक्षा विभाग के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।
इस दौरान खेल , शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विभाग के अधिकारियों समेत विद्यालयी छात्रों समेत अन्य लोग उपस्थित रहे

और पढ़े  नैनीताल - ग्राम प्रधान को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करना पड़ा भारी, ग्राम प्रधान के पद से अयोग्य घोषित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!