पटवारी की बंपर भर्ती- इस राज्य में निकली पटवारी की बंपर भर्ती, 12वीं पास इस तारीख से करें आवेदन, जानें क्या होगा वेतन…

Spread the love

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने 6 दिसंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर एचपीआरसीए पटवारी भर्ती अधिसूचना 2025 जारी की है। आयोग पटवारी (नौकरी-प्रशिक्षु) के 530 रिक्तियों को भरेगा। इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2025 से 16 जनवरी, 2026 तक एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

 

देखें श्रेणीवार रिक्तियां

श्रेणी पदों की संख्या
सामान्य (अनारक्षित) 210
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 64
सामान्य (WFF) 6
एससी (UR) 100
एससी (BPL) 19
एससी (WFF) 3
एसटी (UR) 19
एसटी (BPL) 6
ओबीसी (अनारक्षित) 81
ओबीसी (BPL) 19
ओबीसी (WFF) 3
कुल 530

 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता  

हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की रीति-रिवाज, स्थानीय बोलियां और कंप्यूटर का थोड़ा ज्ञान होना लाभदायक होगा।

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। कुछ विशेष वर्गों को आयु में छूट दी गई है, जैसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग/हिमाचल प्रदेश सरकारी कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक – इनके लिए अधिकतम आयु 50 साल है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती में आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 700 रुपये प्रसंस्करण शुल्क शामिल है। यदि कोई सुधार करना हो तो इसके लिए अलग से 100 रुपये का सुधार शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड

उम्मीदवारों का चयन 120 अंकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा/लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसकी अवधि डेढ़ घंटे होगी और अन्य विवरण आयोग द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। इस पद के लिए उम्मीदवारों को 12,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

और पढ़े  Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश सरकारी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब “Patwari Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे।
  • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत, शैक्षणिक और पता संबंधी जानकारी भरें।
  • ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करें।
  • सभी विवरणों की जांच करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की कॉपी और पेमेंट रसीद डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

Spread the love
  • Related Posts

    नैनिताल बैंक Vacancy: नैनीताल बैंक में इन पदों पर भर्ती, वेतन 93,960 तक, 185 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

    Spread the love

    Spread the loveनैनिताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12…


    Spread the love

    Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों…


    Spread the love