
Breaking: न्यू भारत की खबर का असर,मासूम बच्चों को मिलने लगी मदद, न्यू भारत पर हुई थी खबर वायरल।
अयोध्या-
न्यू भारत पर चली खबर तो मासूम बच्चों को मिलने लगी मदद,मासूम बच्चों ने मदद के लिए लगाई थी गुहार। मां-बाप का हो चुका है देहांत।
मासूम बच्चों को लगातार मिल रही मदद, मौके पर पहुंचे पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समाजसेवी शिवेंद्र सिंह ने घर बनवाने का उठाया जिम्मा, बच्चों को दी आर्थिक मदद। बच्चों की हर तरह से करेंगे मदद। इससे पहले भी काम और सेवा नाम से मशहूर हैं शिवेंद्र सिंह जब किसी गरीब की किसी भी चीज की आवश्यकता होती है उसे आर्थिक सहायता के साथ-साथ घर मकान बनवाने का जिम्मा भी उठाते हैं यही देखने को मिला आज साहिबगंज मोहल्ला लुनियाना में स्वयं जाकर पीड़ित बच्चों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और कहा जब तक आप लोग घर नहीं बन जाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा इसके साथ साथ यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी और चीज की भी जरूरत पड़ी तो मैं दिन-रात आपके पास उपलब्ध मिलूंगा आश्वासन, दी जाएगी मदद। शहर के साहबगंज लोनियाना मोहल्ले के रहने वाले हैं मासूम बच्चे, बच्ची पढ़ रही है कनोसा कान्वेंट में तो बच्चा पढ़ रहा है सुकन्या देवी इंटर कॉलेज में, बच्ची का सपना है डॉक्टर बनना तो बच्चे का सपना है फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करना।