ब्रेकिंग न्यूज :

ब्रेकिंग-अयोध्या: भूमिगत बिजली सप्लाई के लिये लगाये जाने वाले बाक्स भविष्य में बन सकते हैं दुर्घटना के सबब।

Spread the love

ब्रेकिंग-अयोध्या: भूमिगत बिजली सप्लाई के लिये लगाये जाने वाले बाक्स भविष्य में बन सकते हैं दुर्घटना के सबब।

अयोध्या सहित सम्पूर्ण नगर में भूमिगत केबिल के लिये जरिये भविष्य में दी जाने वाली सप्लाई के लिये नहीं बरती जा रही है सतर्कता। गलियों के ठीक सामने लगाये जा रहे हैं पावर बाक्स के ढलुआ पत्थर।भविष्य में किसी इमरजेंसी में नहीं जा पायेंगी गलियों के अंदर एंबुलेंस। लगाते समय नहीं रखा जा रहा है इस बात का ध्यान।लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश। मोहल्ले वासियों का बयान-प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं रहता मौके पर।कार्यदायी संस्था के मजदूर मनमाना तरीके से बेतरतीब ढंग से लगा रहे हैं पावर बाक्स के पत्थर।पत्थरों की क्वालिटी भी एकदम घटिया।इसमें नहीं किया गया है सरिया का इस्तेमाल।कुछ जगह पर बच्चों के खेलते वक्त पर पत्थर गिरकर टूटने पर इस बात की हुई जानकारी।जल्द ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से करेंगे सारी शिकायत।

और पढ़े  बड़ा फैसला- मांसाहार और शराब का सेवन करने वाले पुलिसवालों की नहीं लगेगी महाकुंभ में ड्यूटी, सिर्फ इनकी होगी तैनाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!