55 सो रुपए में हुआ खून का सौदा धरे गए खून के सौदागर दलाल..
अयोध्या शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिल को खून दिलाने के लिए दलालों ने 5500रूपये मे सौदा किया वह मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक पहुंचे जहां प्रक्रिया के दौरान ही मामले का भंडाफोड़ हो गया ब्लड बैंक के अधिकारियों ने तो आरोपियों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया शहर की कसाबबाड़ा इलाके में स्थित तरेजहना को खून की आवश्कता होने पार तीमारदार दिलशाद अहमद ने मुबारकगंज उमरनी निवासी अनुपम कुमार से संपर्क किया उसने एक यूनिट खून दिलाने के लिए 5500 रुपए की मांग की रक्तदाता मदह निवासी किशन लाल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा खून देने की प्रक्रिया के दौरान संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह तीन महा में दूसरी बार रक्तदान कर रहा है पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि किशन लाल को एक यूनिट यूनिट खून देने की लिए ₹2000 में 14 तय हुआ था₹1000 अनुपम स्वयं ले रहा था शेष रुपए की रसीद कटवा दी थी ब्लड बैंक विभागध्यक्ष डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि दर्शन नगर पुलिस बुलाकर और आरोपियों को सौंप दिया गया है प्रोफेशनल रक्तदाताओं को पहचान के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है आप प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है पता करके कार्रवाई की जाएगी