BJP: हल्द्वानी- 25 मंडल अध्यक्षों के नामों पर रायशुमारी कर पैनल में भेजा गया,20 फरवरी तक फाइनल नाम हो सकते हैं घोषित ।

Spread the love

 

 बूथ गठन के बाद ही आ गए निकाय चुनाव और राष्ट्रीय खेल से बाधित भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई। रविवार को सभी 25 मंडल के लिए अध्यक्षों के नाम पर रायशुमारी पूरी हो गई। कुल करीब 125 दावेदार सामने आए। इनमें से अब 75 नामों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है। अब 20 फरवरी तक फाइनल नाम घोषित हो सकते हैं।

दावेदारी की प्रक्रिया 13 से 16 फरवरी तक चली। निर्धारित तिथियों पर प्रत्येक मंडल की अलग-अलग बैठक हुई और सभी बूथ अध्यक्षों की मौजूदगी में रायशुमारी के बाद तीन-तीन नाम चयनित कर सूची बनाई गई। सबसे आखिर में रविवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़, ओखलकांडा, भीडापानी, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गौलापार व हल्दूचौड़ और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर ग्रामीण और पीरूमदारा के मंडल अध्यक्ष के नाम के लिए रायशुमारी हुई। रविवार को सभी मंडलों के नामों पर जिला चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक से रायमशविरा हुआ। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी मंडलों से तीन नाम जिला चुनाव कमेटी ने प्रदेश को भेज दिए हैं। फाइनल नामों की घोषणा प्रदेशीय चुनाव कमेटी 20 फरवरी तक कर सकती है।

 

जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा 28 तक
सभी जनपदों के बूथ, मंडल व जिला के चुनाव के लिए भाजपा ने तारीखों की घोषणा कर दी थी। 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों और 28 फरवरी तक जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाना है, 25 फरवरी तक जिलाध्यक्षों के लिए पैनल सौंपे जाने हैं।

और पढ़े  गुरु पूर्णिमा: आज गुरु पूर्णिमा का प्रमुख पर्व..

Spread the love
  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर- इंटरनेट स्पीड का बना विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड, पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड

    Spread the love

    Spread the love जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबाइट्स (1.02 मिलियन जीबी) प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह अमेरिका की औसत इंटरनेट…


    Spread the love

    ऑपरेशन सिंदूर:- एनएसए अजीत डोभाल- हमने पाकिस्तान में घुसकर 9 ठिकानों को उड़ाया, एक भी नहीं चूका

    Spread the love

    Spread the loveआईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    error: Content is protected !!