पटना के रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार की शनिवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा छा गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पटना पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मुजफ्फरपुर भेज दिया जाएगा। रामकृष्ण नगर के एडिशनल थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार देर रात संजीव कुमार को अचानक सीने में दर्द हुआ। सूचना मिलते ही उन्हें आननफानन में पटना के एक निजी बड़े नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना देर रात उनके परिजनों को दे दी गई।
दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गए संजीव
बताया जा रहा है कि संजीव कुमार 2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे और वर्तमान में पटना के रामकृष्ण नगर थाना में थाना प्रभारी के रूप में तैनात थे। शनिवार देर रात वे खाना खाने के बाद गश्ती गाड़ियों को निकलने का निर्देश देकर कार्यालय कक्ष में बैठे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एडिशनल थाना प्रभारी के अनुसार, संजीव कुमार अपने पीछे दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गए हैं। परिजनों का कहना है कि संजीव कुमार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी।
डॉक्टर बोले- ठंड में सावधान रहें
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिन लोगों को पहले से हृदय से जुड़ी कोई भी समस्या रही है उन्हें सर्दी के मौसम में सावधान रहना चाहिए। ठंड बढ़ने के साथ शरीर की रक्त नलियां सिकुड़ने लगती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ठंड के दिनों में हार्ट अटैक के मामलों में 30% तक बढ़ोतरी देखी जाती है।









