बिहार: ओडिशा स्पेशल टास्क फोर्स ने मुंगेर से पकड़ा अवैध हथियार तस्करी का मास्टरमाइंड, पहले भी कई बार कर चुका था दौरा

Spread the love

 

डिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध हथियार निर्माण और तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बिहार के मुंगेर से मास्टरमाइंड मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया है। STF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) पिनाक मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 20 मई को ओडिशा STF ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से मोहम्मद असलम को हिरासत में लिया।

कट्टक में अवैध हथियार निर्माण इकाई का हुआ था भंडाफोड़
DIG मिश्रा ने बताया कि असलम ओडिशा के कटक जिले के बड़ा धुलेश्वर गांव में चल रहे अवैध हथियार निर्माण मामले में वांछित था। 13 मार्च 2025 को STF ने इस गांव के एक घर में छापा मारकर अवैध हथियार निर्माण की एक बड़ी इकाई का खुलासा किया था। तलाशी के दौरान सात एमएम पिस्तौल बनाने की भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई थी। उस वक्त पांच आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

 

कई बार ओडिशा आया था असलम
DIG ने बताया कि असलम ने कटक के बड़ा धुलेश्वर गांव में कई बार आकर अधबने हथियार इकट्ठे किए थे। उसके खिलाफ बिहार और कोलकाता में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि पहले गिरफ्तार मोहम्मद आजम उर्फ बुड्डू और मोहम्मद आबिद हुसैन ने असलम के साथ कई मौकों पर लेन-देन किया था। ये सभी मिलकर अवैध हथियार निर्माण का पूरा तंत्र चला रहे थे।

ट्रांजिट रिमांड पर भुवनेश्वर लाया गया असलम
गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद असलम को मुंगेर की स्थानीय अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भुवनेश्वर लाया गया। DIG मिश्रा ने बताया कि अदालत से असलम की न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी जाएगी ताकि रैकेट से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी हासिल की जा सके।

और पढ़े  Bihar- मंत्री के कार्यक्रम में शराब पिकर पंहुचा मत्स्य पदाधिकारी, डीएम के आदेश पर गिरफ्तार

कटक की अदालत में शुक्रवार को किया जाएगा हाजिर
DIG ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड की अवधि के तहत मोहम्मद असलम को शुक्रवार को कटक के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
  • Related Posts

    Bihar- मंत्री के कार्यक्रम में शराब पिकर पंहुचा मत्स्य पदाधिकारी, डीएम के आदेश पर गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love   सुपौल के टाउन हॉल में गुरुवार को आयोजित मछुआरा दिवस के सरकारी कार्यक्रम में शराब के नशे में पहुंचे जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को गिरफ्तार…


    Spread the love

    विरोध प्रदर्शन- बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम,पटना में प्रदर्शन कर रहे राहुल और तेजस्वी

    Spread the love

    Spread the love   विपक्ष ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार बंद की घोषणा की है। विपक्ष पार्टियों को इमारत-ए-शरिया और सांसद पप्पू यादव ने…


    Spread the love

    error: Content is protected !!