बिहार- हिजाब विवाद: CM नीतीश के व्यवहार से आहत महिला डॉक्टर ने छोड़ा बिहार, नहीं की नौकरी जॉइन

Spread the love

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद अब राज्य की सीमा लांघकर राष्ट्रीय बहस का रूप ले चुका है। एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाने की घटना के बाद नुसरत ने बिहार छोड़ दिया है। वे अब अपने परिवार के पास कोलकाता चली गई हैं। फिलहाल बिहार सरकार की नौकरी जॉइन नहीं करने का फैसला किया है।

15 दिसंबर को हुई इस घटना के अगले ही दिन नुसरत बिहार से रवाना हो गई थीं। उन्हें 20 दिसंबर को सरकारी सेवा में योगदान देना था, लेकिन मानसिक आघात के कारण उन्होंने खुद को इसके लिए तैयार नहीं पाया। नुसरत का कहना है कि मुख्यमंत्री का इरादा जो भी रहा हो, लेकिन सार्वजनिक मंच पर जो हुआ, उसने उन्हें गहरी पीड़ा पहुंचाई। नुसरत परवीन ने कहा कि उन्होंने स्कूल से लेकर कॉलेज तक हिजाब में रहकर पढ़ाई की है। यह उनकी व्यक्तिगत आस्था और पहचान का हिस्सा रहा है।

 

मैं नहीं कह रही मुख्यमंत्री ने जानबूझकर ऐसा किया’
मैं यह नहीं कह रही कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर ऐसा किया, लेकिन वहां बहुत सारे लोग थे, कुछ हंस भी रहे थे। उनके पिता और भाई दोनों ने भरोसा दिलाया है कि परिवार हर स्थिति में उनके साथ खड़ा है। यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्तिगत घटना नहीं रहा। विपक्ष इसे महिला सम्मान और अल्पसंख्यक अस्मिता से जोड़कर देख रहा है, जबकि सत्तापक्ष विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगा रहा है। फिलहाल नुसरत परवीन कोलकाता में हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    Bihar: अगले साल यहां भी सरकार बनाने की तैयारी में BJP, पंचायतों में परचम की रणनीति हो रही तैयार

    Spread the love

    Spread the loveबिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारी में है। अब तक बिहार के पंचायत चुनाव में राजनीतिक दल अधिक फोकस…


    Spread the love

    नितिन नवीन- BJP के कार्यकारी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- विदेश जाते ही देश की शिकायत करने लगे

    Spread the love

    Spread the love   भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन छह किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म करने के बाद मिलर हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे। यहां पर 1100 गुलाब से…


    Spread the love