Bihar- तेजस्वी यादव के नाम BJP का पोस्टर, तस्वीर भी विपक्षी नेता की, लिखा क्या है?

Spread the love

बिहार में ठंड बढ़ रही है लेकिन सियासत गरमा गई है। कारण है तेजस्वी यादव का बिहार में नहीं होना। भारतीय जनता पार्टी ने इसे मुद्दा बना दिया है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष को लापता बताते हुए लिखा कि ‘लापता की तलाश! नाम: तेजस्वी यादव, पहचान: 9वीं फेल। भाजपा ने आगे लिखा कि सभी लोग उन्हें तलाश में मदद करें।

इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के नेता का दायित्व होता है कि वह राज्य की समस्याओं, चुनौतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम करे। लेकिन, बिहार की जनता यह देखकर हैरान है कि जब भी राज्य को मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है, तेजस्वी यादव सैर-सपाटा और विदेश यात्राओं में व्यस्त दिखाई देते हैं। बिहार की जनता पूछ रही है कि क्या विपक्ष का नेता केवल विदेश यात्राओं के लिए है या उनके पास बिहार के भविष्य के लिए भी कोई योजना है? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से अपेक्षा है कि वे विदेश से लौटकर कम से कम बिहार के लिए कुछ सोचें, ज़मीन पर उतरें और जनता को बताएं कि उनके पास राज्य के विकास के लिए कोई ठोस एजेंडा है भी या नहीं।

जदयू ने कहा-  बिहार की जनता ने भगा दिया
वहीं जनता दल यूनाईटेड के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने भी उन्हें राजनीतिक रूप से भगा दिया है। चुनाव में हार के बाद वह फरार हो गए। सदन में दो दिन आए इसके बाद दिल्ली जाने की बात कहकर विदेश चले गए। राजद को बताना चाहिए कि तेजस्वी यादव किस “ग्रह” पर हैं? बता दें कि बिहार चुनाव के बाद तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र के दौरान दिखे थे। दो दिन वह सदन आए। इसके बाद दिल्ली जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर दिखे थे। सूत्र बता रहे हैं कि 4 दिसंबर को तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यूरोप घूमने गए हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    Bihar: अगले साल यहां भी सरकार बनाने की तैयारी में BJP, पंचायतों में परचम की रणनीति हो रही तैयार

    Spread the love

    Spread the loveबिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारी में है। अब तक बिहार के पंचायत चुनाव में राजनीतिक दल अधिक फोकस…


    Spread the love

    नितिन नवीन- BJP के कार्यकारी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- विदेश जाते ही देश की शिकायत करने लगे

    Spread the love

    Spread the love   भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन छह किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म करने के बाद मिलर हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे। यहां पर 1100 गुलाब से…


    Spread the love