बड़ी चेतावनी:- सरकार ने किया सबको अलर्ट, कहा- तुरंत क्रोम ब्राउजर करें अपडेट
यदि आप भी गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अलर्ट है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने कहा है कि क्रोम ब्राउजर में कई खामियां हैं जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी CERT-In ने क्रोम ब्राउजर को लेकर उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है। सरकार की ओर से कहा है कि क्रोम के एक खास वर्जन में सुरक्षा खामी है जो कि Chrome के विंडोज और मैक दोनों वर्जन में मौजूद है।
CERT-In ने अपनी चेतावनी में कहा है कि Chrome की इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम को हैक कर सकते हैं और निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स के सिस्टम में मैलवेयर भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं।
Google Chrome को लेकर एजेंसी ने कहा है कि इसमें कई सारी खामियां हैं जो कि आपके कंप्यूटर का कंट्रोल हैकर्स को दे सकती हैं। इन खामियों की मदद से हैकर्स ये भी जान सकते हैं कि आपके ब्राउजर में कौन-सा पेमेंट एपीई है। क्रोम में ये खामियां प्रॉम्प्टस, वेब पेमेंट एपीआई, SwiftShader, Vulkan, Video और WebRTC में मौजूद हैं। इन खामियों की मदद से हैकर्स को रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकते हैं।
Chrome में हैं ये खामियां-
CVE-2023-4068
CVE-2023-4069
CVE-2023-4070
CVE-2023-4071
CVE-2023-4072
CVE-2023-4073
OVE-2023-4074
CVE-2023-4075
CVE-2023-4076
CVE-2023-4077
CVE-2023-4078
CERT-In के मुताबिक Linux and Mac के Google Chrome के 115.0.5790.170 और इससे पहले वर्जन में खामी है। वहीं विंडोज के लिए क्रोम का 115.0.5790.170/.171 और इससे पहले का वर्जन खतरनाक है। एजेंसी ने कहा है कि इन खामियों से बचने के लिए अपने Google Chrome ब्राउजर को तत्काल प्रभाव से अपडेट करें।
Google Chrome को इस तरह अपडेट करें-
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को खोलें। अब राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। उसके बाद नीचे हेल्प के बटन पर क्लिक करें और फिर About Google Chrome में जाएं। यहां से आप अपने क्रोम को अपडेट कर सकते हैं और उसके लेटेस्ट वर्जन को भी जान सकते हैं।