बिग न्यूज़: भाजपा नेता चला रहा था जाली प्रमाणपत्र बनाने का रैकेट, पुलिस के छापा मारने पर हुआ बड़ा खुलासा

Spread the love

 

रेली में एसओजी, पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस की संयुक्त टीम ने बुधवार को सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर स्थित भाजपा नेता मुकेश देवल के जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। वहां से 27 जाली आधार कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, एक पैनकार्ड, एक मतदाता पहचानपत्र, अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की छह मोहरें, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो माउस, वेब कैमरा और थंब स्कैनर आदि बरामद हुए। भाजपा नेता और उसका भाई मौके से भाग गए।

इंस्पेक्टर सुरेश गौतम ने बताया कि भाजपा का मंडल महामंत्री मुकेश देवल और उसका भाई दीपक देवल अपने घर के अलग-अलग कमरों में जनसेवा केंद्र चलाते थे। लंबे समय से वहां जाली प्रमाणपत्र बनाने का धंधा चल रहा था। दोनों भाइयों ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सीबीगंज शाखा समेत अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड बनाने का काम ले रखा है।

 

मिलिट्री इंटेलीजेंस को इनपुट मिला कि मुकेश देवल के जनसेवा केंद्र पर जाली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र बनाने का धंधा चल रहा है। इन प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल सेना और रेलवे की भर्तियों में किया जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर बुधवार शाम संयुक्त टीम ने भाजपा नेता के जनसेवा केंद्र पर छापा मारा तो फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया। लैपटॉप की पड़ताल में जाली दस्तावेजों का जखीरा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

लैपटॉप के फोल्डर में कई जाली प्रमाणपत्र मिले 
जनसेवा केंद्र पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों लैपटॉप खुले मिले। इन पर जाली प्रमाणपत्र बनाए जा रहे थे। पुलिस को देखकर मुकेश और उसका भाई दीपक भाग निकले। संयुक्त टीम ने लैपटॉप खंगाला तो उसके फोल्डरों में जाली प्रमाणपत्रों का जखीरा मिला। कई संदिग्ध पोर्टल और वेबसाइट भी खुली मिलीं।
BJP leader running racket of making fake certificates in Bareilly
एक लैपटॉप के फोल्डर में 50 आधारकार्ड, 10 मतदाता पहचानपत्र, हाईस्कूल की दो मार्कशीट, 20 जन्म प्रमाणपत्र, 20 निवास प्रमाणपत्र, पांच-पांच जाति व आय प्रमाणपत्र, पांच आयुष्मान कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला। हाईस्कूल की मार्कशीट इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। दूसरे लैपटॉप के फोल्डर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 10 मार्कशीट, 15 मतदाता पहचानपत्र, 50 आधार कार्ड, 10 राशन कार्ड, 50 निवास प्रमाणपत्र, पांच आयुष्मान कार्ड मिले हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों को जारी किया जाने वाला पहचानपत्र भी मिला है।
BJP leader running racket of making fake certificates in Bareilly
कई मोहरें भी बरामद 
छापा मारने वाली टीम ने मौके से पार्षद फिरदौस खां और जहीरउद्दीन की मोहरें भी बरामद की हैं। साथ ही, बैंक बड़ौदा सीबीगंज शाखा की मोहर, एलआईसी की जाली रसीदें भी मिली हैं। जाली प्रमाणपत्र बनाने का आरोपी मुकेश देवल महेशपुर वार्ड से पार्षद पद पर भाजपा से टिकट का दावेदार भी रहा है। कई भाजपा नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तैर रहीं हैं। मौके से पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की मोहरें भी बरामद की गई हैं। ऐसे में आशंका है कि यहां बनाए गए जाली प्रमाणपत्रों का बड़े स्तर पर नौकरियों व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

 

और पढ़े  शाहजहाँपुर : 25 एकड़ भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त, अब बनेगा सहजन वन

 

भाजपा नेताओं ने किया किनारा 
आरोपी मुकेश देवल भाजपा के छोटे-बड़े हर कार्यक्रम में सक्रिय रहता था। हालांकि, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना और मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य का कहना है कि मुकेश देवल के पास पार्टी में कोई पद नहीं है। वह भाजपा कार्यकर्ता भी नहीं है, अगर कोई पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होता है तो उसे भगाया नहीं जा सकता। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश के घर पर भाजपा नेताओं का आना-जाना रहता था।
BJP leader running racket of making fake certificates in Bareilly

 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान जाली प्रमाणपत्र बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मौके से बरामद लैपटॉप समेत अन्य सामान व प्रमाणपत्र कब्जे में ले लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या-  सिद्ध पीठ हनुमत निवास में 10 दिवसीय अखंड रामायण और हनुमान चालीसा पाठ का भव्य समापन

    Spread the love

    Spread the love राम मंदिर निर्माण की मन्नत पूर्ण होने पर दक्षिण भारत से आईं महिलाओं ने किया आयोजन     सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा 10 दिवसीय…


    Spread the love

    अयोध्या: कानपुर से ई रिक्शा चलाकर अयोध्या पहुंचे 3 चोर, सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों का माल उड़ाया, पुलिस ने धर दबोचा

    Spread the love

    Spread the love   पुलिस ने अयोध्या जिले के बाबा बाजार व रुदौली थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है। इसमें चोरों के अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्यों…


    Spread the love