
अमेरिका के टेक्सास से एक भयानक खबर सामने आई है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय में एक 18 वर्षीय युवक ने 14 छात्रों और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।अमेरिकी मीडिया ने गवर्नर ग्रेग एबॉट के हवाले से जानकारी दी कि रॉब प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 बच्चे और एक शिक्षक शामिल हैं। वहीं हमलावर भी पुलिस की जवाबी कार्यवाई में मारा जा चुका है।गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि यह गोलीबारी की घटना 2012 सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी की घटना से ज्यादा घातक है। उन्होंने बताया कि अभी यह घटना टेक्सास के छोटे से कस्बे उवाल्डे में हुई है। यहां लोगों की आबादी 20, 000 से भी कम है।