अगर आपको भी बैंक जाना है तो पहले ये जान लेना जरूरी हो जाता है कि कहीं उस दिन बैंक तो बंद नहीं है। ऐसा इसलिए भी जरूरी हो जाता है ताकि आपको परेशानी न हो। दरअसल, अब भी कई काम ऐसे हैं जिन्हें करवाने के लिए बैंक ही जाना पड़ता है। इसलिए अगर आप भी बैंक जा रहे हैं या अगले महीने नवंबर में जाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये जरूर जान लें कि नवंबर महीने में आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की सूची जारी की है। तो चलिए जानते हैं नवंबर में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक:-
1 से 3 नवंबर
- 1 नवंबर को दीवाली और कन्नड़ राज्योत्सव की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
- 2 नवंबर को महीने का पहला शनिवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे और 3 नवंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
7, 8 और 10 नवंबर
- 7 नवंबर को छठ पूजा (शाम का अर्घ्य) और 8 नवंबर को छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे
- 8 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 10 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में काम नही होगा
12 और 15 नवंबर
- 12 नवंबर को इगास-बग्वाल के कारण देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के कारण आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, तेलंगाना, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपूर, कोहिमा, कोलकता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे
17, 18, 23 और 24 नवंबर
- 17 नवंबर को पूरे देश के बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी और 18 नवंबर को कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
- 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम की वजह से शिलांग के बैंकों में छुट्टी रहेगी, साथ ही 23 नवंबर को महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
- 24 नवंबर को रविवार है जिसके कारण भी पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।