अयोध्या – इस बार दीपोत्सव पर त्रेता युग की तरह दिखाई देगी अयोध्या,सभी कुम्हारो को दिए बनाने का आर्डर दिया गया है

Spread the love

एक बार फिर त्रेता युग की अयोध्या दिखाई देगी इस बार दीपोत्सव के दिन अयोध्या दुल्हन की तरह सज कर स्वर कर तैयार होगी, अयोध्या में सरयू के किनारे इस बार लगभग 16 लाख दीपक जलाए जाएंगे और कोशिश यह होगी कि पुराना रिकार्ड तोड़कर 14 लाख से अधिक दीपकों का नया कीर्तिमान बनाया जाए।और इसके लिए 18 हजार वालेंटियर्स की टीम बनाई गई है।जिसमे स्कूल कालेज के छात्र- छात्राएं शामिल होंगे, राम की पैड़ी पर बिछाए जाने वाले दीपक तेजी के साथ बनाए जा रहे हैं और यह दीपक राम की पैड़ी की शोभा बढ़ाएंगे इस बार दीपक अयोध्या के कुम्हारों से ही लिया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है जब दीपक बनाने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है राम की पैड़ी के किनारे के वृहद क्षेत्र में सभी मंदिर पीले रंग में रंगे जाएंगे और दीपोत्सव के समय लेजर लाइट शो और ग्रीन आतिशबाजी का भव्य दृश्य दिखाई देगा जिसकी एक झलक पाने के लिए हर कोई देता होगा।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह छठा और उनके दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है, पहले वर्ष 1,80,000 दीपकों को राम की पैड़ी पर एक साथ जलाने से दीपोत्सव की शुरआत हुई लेकिन इसके बाद 2018 में 3,01,152 , 2019 में 5,50,000 , 2020 में 5,84,000 और 2021 में 7,5,0000 दीपक जलाए गए थे अब 2022 में इससे कही अधिक 14,28,000 दीपक जलाने का बड़ा लक्ष्य रखा गया है इसके लिए कुल 16 लाख दीपक जलाए जाएंगे इतनी बड़ी संख्या में दीपकों के एक साथ जलाने के लिए 2021 में 11 हजार वालेंटियर्स लगाए गए थे लेकिन इस बार संख्या दोगुनी होने के कारण इस बार 18 हजार वालेंटियर्स लगाए जाएंगे इसमें छात्र-छात्राएं टीचर्स अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय अन्य स्कूल-कालेज और संस्थाओं के लोग शामिल होंगे दीपोत्सव के आयोजन का संयोजक राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर अजय प्रताप सिंह को बनाया गया है बजट भी विश्वविद्यालय को ट्रांसफर कर दिया गया है दीपों की सप्लाई के लिए टेंडर भी जारी किया जा रहा हैं।

और पढ़े  CBSE Board 12th Topper 2025: Ayushi Mishra from Shahjahanpur Scores 99.4%, Shines Nationwide

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर अजय प्रताप सिंह का कहना है कि दीप उत्सव में इस वर्ष नया कीर्तिमान बनाने के लिए 1428000 दीपों को जलाने का टारगेट है ,लेकिन इसको हम सर प्लस 16 लाख मानकर चल रहे हैं कि हम को 1600000 दिए जलाने हैं पिछले वर्ष  11000 वालंटियर काम किए थे क्योंकि इस बार दीपो की संख्या बढ़ गई है।इस बार 18000 हमारे वालंटियर स्टूडेंट टीचर मिलकर रहेंगे हमारी तैयारी चल रही है।कुम्हार संदीप प्रजापति का कहना है कि इस बार हम लोगों को 10000 का ऑर्डर मिला है छोटा आर्डर मिला है और अभी जो है संभावना है हम लोगों को और आगे मिलने का क्योंकि इस बार राम की पैड़ी पर 1400000 दीए जलाए जाएंगे तो हम लोगों को छोटा-छोटा टुकड़ियों में मिला क्योंकि ज्यादा संख्या में कुम्हार लोग हैं तो थोड़ा-थोड़ा करके हमको आर्डर दिया गया है अभी और आगे संभावना है कि हमको और दीए बनाने का ऑर्डर मिलेगा इस बार अच्छी खुशी है हमको इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा दिए बनाने का आर्डर मिला है।तो वही कुम्हार शुभम प्रजापति का कहना है कि हमको 20 हजार दिए का ऑर्डर मिला है सारे गांव को ऐसे थोड़ा थोड़ा करके मिला है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!