अयोध्या में मंगलवार को भी भीषण कोहरा छाया रहा। गलन के साथ जबरदस्त शीतलहर से हर कोई हलकान है। राम मंदिर कोहरे से ढक गया फिर भी देश दुनिया के श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी है।
भारी संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं। रामपथ, भक्तिपथ और धर्मपथ पर कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम है। इसके बावजूद श्रद्धालु रामधुन गाते हुए आस्था से सराबोर होकर आगे बढ़ रहे हैं। सरयू स्नान के बाद राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर जारी है।
हनुमानगढ़ी और कनक भवन समेत अन्य मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अयोध्या के अन्य इलाकों में भी घना कोहरा है। दृश्यता कम होने से हाईवे और अन्य सभी मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक अलाव ही गलन से बचाव का सहारा बना है।







