
अयोध्या एसएसपी डॉक्टर गौरव ने जनपद के तीन घटनाओं का किया खुलासा। पहली घटना अयोध्या कोतवाली में दर्ज साइबर क्राइम का किया खुलासा।चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, 10 मोबाइल बरामद।भीड़ भाड़ इलाके में करते थे मोबाइल चोरी।
गैंग की दूसरे टीम गूगल के माध्यम से यूपीआई बनाकर खाते से पैसा करते थे ट्रांसफर। 4 लाख 97 हजार 500 रूपए पीड़ित के खाते में कराए गए वापस।झारखंड के जामताड़ा में सक्रिय है साइबर अपराधियों का गिरोह। दूसरी घटना थाना मवई क्षेत्र में दंपति से हुई लूट का 48 घंटे में हुआ खुलासा। दो लुटेरे गिरफ्तार। सोने की लॉकेट बरामद। बाइक सवार दंपति को हथौड़े से मार कर किया था घायल। बाइक पर पीछे बैठी पत्नी के गले से सोने का लॉकेट खींच कर फरार हुए अपराधी। वही तीसरी घटना कल 27 जून की रात तारून थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यवसाई की दुकान से हुई आभूषण चोरी का हुआ खुलासा। खिड़की का ग्रिल तोड़कर ₹1000 व चांदी के सिक्के व कुछ आभूषण के टुकड़े हुए थे चोरी।अभियुक्त मोनू निषाद गिरफ्तार।चोरी गई चांदी के आभूषण बरामद।