अयोध्या- सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ

Spread the love

 

 

 

अयोध्या राम कथा पर्क में तीन कलश तिवारी मंदिर धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अयोध्या के सौजन्य से सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ अयोध्या के प्रतिष्ठित संतो महंतों दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिवस कथा के शुभारंभ करते हुए जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ स्वामी राघवाचार्य महाराज श्रीमद् भागवत कथा के महात्मा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा अमृत कथा है जिसके श्रवण से मनुष्य भवसागर के पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर अयोध्या के पंडित उमापति त्रिपाठी द्वारा प्रतिष्ठित वशिष्ठपीठ पंडित शिवेश्वरपति त्रिपाठी, श्रीशपति त्रिपाठी, पंडित और महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी के सौजन्य से श्री अवध धाम में कथा का आयोजन किया जा रहा है जो साइन 3 बजे से 6 तक 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन होगी जिसमें सभी लोग इस अमृत कथा का लाभ लेंगे। कथा शुभारंभ के पहले मुख्य यजमान पंडित शिवेश्वरपति त्रिपाठी ने व्यास पीठ और व्यास पीठ पर विराजमान जगतगुरु स्वामी डॉ राघवाचार्य का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। उसके उपरांत उपस्थित अयोध्या के प्रतिष्ठित संतु महंतों का पूजन अर्चन किए।
महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा छावनी पीठाधीश्वर हमारे परिवार का सौभाग्य है की कथा परिवार का सौभाग्य है की श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं सुप्रीम खिलाड़ी कथा श्रवण करने आए हैं सभी संतो महंतो एवं भक्तों का स्वागत सत्कार करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के शिष्य महंत कमलनयन दास महाराज ने बताया श्रीमद् भागवत कथा जीवन का कल्याण करती है, अयोध्या धाम में कथा श्रवण से कई गुना पुण्य बढ़ जाता है। कथा कुंज पीठाधीश्वर रामानंद दास महाराज ने बताया कि तिवारी मंदिर अयोध्या की प्रतिष्ठित पीठ है इनके द्वारा श्री अवध धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसमें जो भी श्रवण करेंगे निश्चित ही उन्हें पुण्य प्राप्त होगा और श्रीमद् भागवत कथा जगत का कल्याण करती है जब धाम में यह कथा हो तो सबका कल्याण होता हैं। जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण, सुग्रीव किला पीठाधीश्वर विश्वेशपन्नाचार्य,बड़ा भकमाल पीठाधीश्वर महंत अवधेश कुमार दास महाराज ने अपने आशीर्वचन प्रदान किया। संचालन राम कथा और भागवत कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने किया। इस अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,संत एमबी दास सहित सैकड़ो संत महंत और भक्तगण उपस्थित रहे। तिवारी मंदिर के रुदेश तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।

और पढ़े  अयोध्या: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन उत्कर्ष कुमार का हनुमानगढ़ी आगमन पूज्य गुरुदेव से लिया आशीर्वाद

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love