ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को संतो धर्माचार्यों व शिष्यों ने बांधा रक्षा सूत्र।

Spread the love

अयोध्या: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को संतो धर्माचार्यों व शिष्यों ने बांधा रक्षा सूत्र।

रक्षाबंधन के अवस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष मणिराम दास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को संतो धर्माचार्यों वा शिष्यों ने बांधा रक्षा सूत्र।
इस दौरान महंत जी के दीर्घायु वा स्वस्थ जीवन की मंगल कामनाएं की गयी।
इस अवसर पर उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज, सचिव कृपालु रामदास”पंजाबी बाबा” संत जानकी दास ,जगन्नाथ दास,मनमोहन, दास,उड़िया बाबा,रामरक्षा दास आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान पर महंत कमलनयन दास ने कहा रक्षासूत्र बंधन का उद्देश्य समाज के लिये तभी सफल होगा जब हम नारी शक्ति का सम्मान करेंगे।आज मातृ शक्ति कंही भी पीछे नही है,घर से लेकर देश की सीमा तक और अब तो अंतरिक्ष पर भी अपने कौशल से समाज को अचंभित कर रही हैं।इस लिये इनके सम्मान पर आंच नही आनी चाहिए।
उन्हों ने बताया आज मंदिर में निवास करने वाले पूज्य संत महंत वा बाहर से आने वाले भक्तों ने गुरुदेव को पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर उने स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिये श्रीराम लला सरकार से प्रार्थना की है।

और पढ़े  अयोध्या- सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!