भाजपा विधायक अमित सिंह चौहान के गांव में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात महोली निवासी अनूप कुमार के घर के पीछे की दीवार से चोरों ने धावा बोल दिया। सो रहे पति-पत्नी के कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर चोरों ने घर के दो कमरों में रखी अलमारी का लॉककर तोड़कर लगभग 12 लाख के जेवरात और 30 हजार की नकदी पार कर लिया।
पीड़ित के अनुसार बीती रात लगभग दो बजे घर में किसी के होने की आहट हुई। दरवाजा बाहर से बंद होने पर भाई गंगाधर को मोबाइल से जानकारी देते हुए गुहार लगाई। गुहार सुन ग्रामवासियों का आता देख चोर भागने लगे। महादेवपुर निवासी हैप्पी सिंह ने बताया कि पांच लोगों को दीपचंद सिंह के ट्यूबेल पर देखा। उन्होंने पूछा तो सभी ने असलहा लहराते हुए दौड़ा लिया किसी तरह भागकर जान बचाई।
घटना की सूचना पर एसपीआरए बलवंत कुमार, सीओ योगेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सत्ती चौरा चौकी प्रभारी एसपी सिंह ने गांव में फेरी लगाकर घूमने वालों पर आशंका व्यक्त की है। बताया कि सीतापुर और बाराबंकी से आए चोरों पर संदेह है।
एक पखवाड़े में चोरी की कई घटनाएं, खुलासा एक भी नहीं
बीते एक पखवाड़े में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इब्राहिमपुर कंदई निवासी शिवपूजन सिंह, बरेसर निवासी विजय कुमार मिश्र, हरनाम, सतीश और गुड्डू दूबे के घर में इसी तरह चोरी हो चुकी। इनमें से एक भी घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। अब विधायक के गांव में चोरी की घटना ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़ा कर दिया है।