अनेक स्थानों पर श्रीराम कथा की अमृत वर्षा हो रही है तो श्रीराम मंत्र के अनुष्ठान और श्रीराम चरित मानस का सामूहिक पाठ गूंज रहा है। रामलला के दरबार सहित अयोध्या के हजारों मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है।
आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला में महंत मैथिली रमन शरण महाराज
लक्ष्मण किलाधीश के सानिध्य में पूर्वाचार्यों के द्वारा रचित पदों का अयोध्या समेत कई राज्यों से आए कलाकारों के द्वारा श्री रसिकेन्द्र विहारणी बिहारी जू सरकार को बधाई गायन कर रिछाते हुए सभी कार्यक्रम का संयोजन कर रहे श्री लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्यप्रकाश शरण प्रिया प्रीतम शरण पुरुषोत्तम शरण
अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण ने बताया कि
श्री राम जन्मोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा 30 मार्च से नित्य रात्रि 8:00 बजे से 12 अप्रैल तक बधाई गायन होंगा । अयोध्या में 30 मार्च से श्रीराम जन्म महोत्सव आरंभ है जिसका मुख्य पर्व 6 अप्रैल हैं। इस दिन ठीक दोपहर 12 बजे मंगल ध्वनियों के बीच राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला, दशरथ महल, रंग महल, सियाराम किला, रामलला सदन, हनुमत निवास, राम हर्षण कुंज, राजगोपाल मंदिर, जानकी महल ट्रस्ट, जानकीघाट बड़ा स्थान, गहोई मंदिर, वामन मंदिर, बधाई भवन और हनुमत सदन सहित कालेराम मंदिर में श्रीराम का प्रकटीकरण