ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या:- बढ़ता जा रहा है श्रीराम जन्मोत्सव का उल्लास,गूंजने लगी मंदिरों में बधाईयां।

Spread the love

 

नेक स्थानों पर श्रीराम कथा की अमृत वर्षा हो रही है तो श्रीराम मंत्र के अनुष्ठान और श्रीराम चरित मानस का सामूहिक पाठ गूंज रहा है। रामलला के दरबार सहित अयोध्या के हजारों मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है।
आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला में महंत मैथिली रमन शरण महाराज
लक्ष्मण किलाधीश के सानिध्य में पूर्वाचार्यों के द्वारा रचित पदों का अयोध्या समेत कई राज्यों से आए कलाकारों के द्वारा श्री रसिकेन्द्र विहारणी बिहारी जू सरकार को बधाई गायन कर रिछाते हुए सभी कार्यक्रम का संयोजन कर रहे श्री लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्यप्रकाश शरण प्रिया प्रीतम शरण पुरुषोत्तम शरण
अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण ने बताया कि
श्री राम जन्मोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा 30 मार्च से नित्य रात्रि 8:00 बजे से 12 अप्रैल तक बधाई गायन होंगा । अयोध्या में 30 मार्च से श्रीराम जन्म महोत्सव आरंभ है जिसका मुख्य पर्व 6 अप्रैल हैं। इस दिन ठीक दोपहर 12 बजे मंगल ध्वनियों के बीच राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला, दशरथ महल, रंग महल, सियाराम किला, रामलला सदन, हनुमत निवास, राम हर्षण कुंज, राजगोपाल मंदिर, जानकी महल ट्रस्ट, जानकीघाट बड़ा स्थान, गहोई मंदिर, वामन मंदिर, बधाई भवन और हनुमत सदन सहित कालेराम मंदिर में श्रीराम का प्रकटीकरण

और पढ़े  अयोध्या: रामनवमी- रामलला का हुआ सूर्य तिलक, विशेष आरती भी हुई, श्रद्धालु कर रहे भगवान राम के दर्शन
error: Content is protected !!