पंचवटी द्वीप से अयोध्या पर्यटन को मिलेगी नई दिशा: राजेश कुमार
अयोध्या मंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने श्री निलयम पंचवटी रिसॉर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिसॉर्ट में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि पंचवटी द्वीप अयोध्या के पर्यटन विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके पूर्ण रूप से प्रारंभ होने के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों को एक दिन का समृद्ध और आकर्षक पर्यटन आइटनरी उपलब्ध हो सकेगा, जिससे स्थानीय पर्यटन को नई पहचान और गति मिलेगी।उन्होंने श्री निलयम पंचवटी रिसॉर्ट की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मंडल आयुक्त के आगमन पर श्री निलयम पंचवटी रिसॉर्ट के प्रबंधक कुमार उज्जवल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंडल आयुक्त के निरीक्षण और मार्गदर्शन से परियोजना के कार्यों में तेजी आई है तथा उनके सहयोग से पूरी टीम का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासनिक सहयोग से यह परियोजना समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगी।निरीक्षण के दौरान रिसॉर्ट से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।







