अयोध्या- इस सप्ताह अयोध्या के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी,उपचुनाव के लिए बनाएंगे माहौल

Spread the love

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सप्ताह दो दिन रामनगरी के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री आठ जनवरी को मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज पलिया मैदान में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा।

इस दौरान सीएम मिल्कीपुर की जनता को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आठ जनवरी को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी मिल्कीपुर के दौरे पर आएंगे। इसी कड़ी में 11 जनवरी को मुख्यमंत्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव में भी शामिल होंगे।

इस दौरान योगी रामलला का पूजन अर्चन करने के साथ आरती उतारेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए अंगद टीला पर सभा को संबोधित करेंगे। इसकी पुष्टि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की है।

इस तरह एक सप्ताह के भीतर दो बार सीएम अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया था।


Spread the love
और पढ़े  Shahi Jama Masjid dispute: इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज हुई मस्जिद कमेटी की अर्जी की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला
error: Content is protected !!