अयोध्या- अखिलेश यादव के बयान पर एडवोकेट श्वेता राज सिंह ने किया पलटवार, देखें वीडियो।
योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर एडवोकेट श्वेता राज सिंह ने किया पलटवार।कहा आज से पूर्व मे इतनी सुरक्षित महिलाएं थी ही नहीं। आज जितनी बेखौफ होकर इस सरकार में निकल रही हैं इससे पूर्व में ऐसा नहीं था। योगी सरकार में कानून व्यवस्था है अच्छी। महिलाएं अपने को सुरक्षित करती है महसूस। सुशासन की इससे अच्छी व्यवस्था योगी जी के सरकार ने महिलाओं को दी। कोई भी समस्या हो तत्काल सुनवाई होती योगी की सरकार में।