ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या:-  3 दिवसीय सांप्रदायिक साैहार्द कबीर मेला का हुआ शुभारंभ

Spread the love

 

 

 

रामनगरी में जियनपुर महाेबरा बाजार स्थित कबीर मठ के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब व उदार साहेब की पुण्य स्मृति पर आयोजित तीन दिवसीय सांप्रदायिक साैहार्द कबीर मेला का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। सांप्रदायिक साैहार्द कबीर मेला का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि संत कबीर समाधि स्थली मगहर पीठाधीश्वर आचार्य प्रवर विचार साहेब ने विचार गाेष्ठी काे संबाेधित करते हुए कहा कि कबीर के इस सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर ही हमें भी चलना चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द मानवता का गुण है। यह भाव आपसी बैर, शत्रुता, दुर्व्यवहार, दुर्भाव आदि को दूर और मानव में होने वाले श्रेष्ठ गुणों का विकास करता है। दुनिया में सदगुरू कबीर काे चाहने वाले अनगिनत लाेग हैं। कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्हें शांतिमय जीवन प्रिय था और वे अहिंसा, सत्य, सदाचार आदि गुणों के प्रशंसक थे। विशिष्ट अतिथि साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुनील तिवारी शास्त्री ने कहा कि अपनी सरलता, साधु स्वभाव व संत प्रवृत्ति के कारण आज विदेशों में भी सद्गुरु कबीर का समादर हो रहा है। किछाैछा दरगाह अंबेडकरनगर के किछाैछवी हजरत सैय्यद इरफान मियां ने कहा कि कबीर साहेब सिर्फ मानव धर्म में विश्वास रखते थे। मुख्य वक्ता साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामचंदर वर्मा ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब ने पूरी दुनिया के मानव काे एक करने के लिए संघर्ष किया। जात-पात और मजहब से हटकर लाेगाें काे इंसानियत का पाठ पढ़ाया।
श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर कबीर मठ अयोध्या के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने कहा कि कबीर मठ में तीन दिवसीय सांप्रदायिक साैहार्द कबीर मेला शुरू हो चुका है। सुबह बीजक पाठ, उसके बाद विचार गाेष्ठी और सायंकाल भजन का कार्यक्रम हुआ। सांप्रदायिक साैहार्द कबीर मेला सन् 2005 से चल रहा है। यह मेले का 19वां वर्ष है। जाे कबीर मठ के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब एवं उदार साहेब की पुण्य स्मृति में आयाेजित हाे रहा है। कबीर मेला का समापन 13 अक्टूबर को हाेगा। गाेष्ठी में कबीर आश्रम मूड़घाट बस्ती के महंत रामलखन दास उर्फ लाल साहेब, बाबा कमल दास, सिंचाई विभाग के सचिव डॉ. हीरालाल चाैधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर अयोध्या के कार्यवाहक मंत्री संत विवेक ब्रह्मचारी ने किया।
इससे पहले श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समेत अन्य गणमान्यजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं सायंकाल गाेरखपुर दूरदर्शन के कलाकार रामप्रसाद साहेब ने अपनी भजन मंडलियों संग सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला में चार चांद लगा दिया। विचार गाेष्ठी में कबीर मंदिर सूरत गुजरात के महंत देवेन्द्र साहेब, महंत रामप्रकाश दास, रविंद्र दास, हेमंत दास, युवराज दास, रामलाल दास, भुवनेश्वर दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, अजीत दास, भानुप्रताप वर्मा इंटर कालेज हनुमत नगर के प्राचार्य निर्मल वर्मा, अनूप जायसवाल, शिवदास पटेल आदि समेत हजारों लाेग माैजूद रहे।

और पढ़े  अयोध्या- आज रामनगरी में 1 घंटा 50 मिनट रहेंगे सीएम योगी..

 

error: Content is protected !!