ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट का शनिवार को दूसरा दिन है और तीसरी पारी जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 132 रन पर सिमट गई। अब इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है। इस टेस्ट में वैसे तो पहले दिन ही कई रिकॉर्ड बने, लेकिन दूसरे दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।
149 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी एक टेस्ट की शुरुआती तीन पारियों में शून्य पर यानी बिना किसी स्कोर के पहला विकेट गिरा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों की पहली पारी में शून्य पर पहला विकेट गिरा था। अब इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी बिना किसी स्कोर के पहला विकेट गिरा। टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत मार्च 1877 में हुई थी और इसके 148 साल और आठ महीने में पहली बार ऐसा हुआ है।









