
औरंगाबाद सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय के कैंपस में गुरुवार को अपराधियों ने एक आवास सहायक पर दिनदहाड़े कातिलाना हमला किया है। हमलावरों ने पहले तो मनेरगा ऑफिस में काम कर रहे आवास सहायक को कार्यालय से बाहर बुलाया। कार्यालय से बाहर आते ही अपराधियों ने उसके हाथ से सरकारी कागजात छीन कर फाड़ दिए। इसके बाद उनपर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान आवास सहायक शोर मचाने लगे, जिसे सुनकर मनरेगा कार्यालय के अन्य कर्मी कार्यालय से बाहर आए, वैसे ही अपराधियों ने उन पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की। इस बीच एक अपराधी फायरिंग करता हुआ बाइक से फरार हो गया। वही दूसरा अपराधी भी वहां से फरार हो गया।
आवास सहायक पर दिनदहाड़े कातिलाना हमला करने की साड़ी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि इस घटना को कई कर्मियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मोबाइल में कैद वीडियो में एक ही अपराधी हाथ में चाकू लिए भागता और बाइक से फरार होता दिख रहा है। हालांकि वारदात में आवास सहायक बाल-बाल बच गए। अपराधियों के फरार होते ही प्रखंड के कर्मियों ने घटना की जानकारी औरंगाबाद नगर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।
कार्यालय से बाहर बुला अपराधियों ने बोला हमला- पीड़ित शख्स मनीष कुमार पोखराहा व पड़रावां पंचायत के आवास सहायक हैं। घटना के संबंध में मनीष कुमार सिंह ने उन्हे पड़रावां पंचायत के आवास सहायक का भी प्रभार मिला हुआ है। गुरुवार को वह सरकारी काम से कार्यालय आकर मनरेगा कार्यालय में सरकारी काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़रावां पंचायत के जगदीशपुर गांव निवासी राजू कुमार और चित्रगोपी निवासी विकास कुमार सिंह वहां पहुंचे और फोन पर कॉल कर के उन्हे कार्यालय से बाहर बुलाया। कार्यालय से बाहर आते ही दोनों ने मेरे हाथ से सरकारी कागजात छीन कर फाड़ डाले। साथ ही मुझ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान शोर मचाने पर कार्यालय के कर्मी दौड़कर मुझे बचाने आए।
बचाने आए कर्मियों पर भी किया हमला
आवास सहायक मनीष कुमार ने बताया कि जब कार्यालय के कर्मी मेरी मदद के लिए कार्यालय से बाहर निकले तो दोनों आरोपियों ने उनपर भी हमला किया। लेकिन फिर अपनी जान बचाते हुए दोनों वहां से फरार हो गये। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी किये।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित आवास सहायक का बयान दर्ज किया है। घटना के संबंध में में औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवास सहायक के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।