विधानसभा सत्र 2022 : राज्य की धामी सरकार आज पेश करेगी बजट, विपक्ष में पहले दिन हंगामे के आसार।

Spread the love

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र मंगलवार से शुरू हो जाएगा। सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेगी। मार्च में सरकार पहली तिमाही के लिए लेखानुदान लेकर आई थी। अब सरकार शेष अवधि के लिए बजट लाएगी। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने वित्तीय वर्ष के लिए करीब 63 हजार करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट प्रस्ताव रखेंगे। माना जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है। वित्त मंत्री के मुताबिक, बजट में प्रदेश की जनता से लिए गए महत्वपूर्ण सुझावों की झलक दिखाई दे सकती है। भाजपा के चुनाव दृष्टिपत्र में किए गए संकल्पों को भी बजट में उतारने का प्रयास दिखना तय है।

विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने तैयारियों की समीक्षा कर उन्हें अंतिम रूप दिया। शाम को उनकी अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें तीन दिन का एजेंडा तय हुआ। शाम करीब चार बजे सरकार सदन पटल पर बजट पेश करेगी। सर्वदलीय बैठक में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने में सहयोग की अपील की।
तीन दिन का एजेंडा तय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तीन दिन का एजेंडा तय हो गया है। 16 जून के बाद फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। मंगलवार को सरकार सदन पटल पर बजट पेश करेगी।

और पढ़े  उत्तराखंड पंचायत चुनाव परिणाम:- अल्मोड़ा में रोचक मुकाबला,21 साल की निकिता बनीं बीडीसी मेंबरV

पहले ही दिन हंगामे के आसार
विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हंगामे के आसार हैं। विपक्ष गैरसैंण में सत्र न कराए जाने के मुद्दे पर सदन में सरकार पर हमला बोल सकता है। उधर, गैरसैंण में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपवास करेंगे। सदन के भीतर और बाहर जनभावनाओं के इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी ने अपनी रणनीति को धार दी।
सत्ता पक्ष भी पलटवार को तैयार
सत्तापक्ष भी विपक्ष के वार पर पलटवार करने को तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में ट्रैजरी बैंच की रणनीति पर विचार हुआ। बैठक में तय हुआ कि मंत्री पलटवार करेंगे और सत्तापक्ष के विधायक उनकी ढाल बनेंगे। संगठन और सरकार की रीति-नीति और लाइन के अनुरूप सभी पार्टी सदस्यों से आचरण करने को कहा गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव परिणाम: बीटेक पास 22 साल की साक्षी बनी ग्राम प्रधान, प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर

    Spread the love

    Spread the love     प्रदेश में दो चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। मतगणना जारी है। कुछ जिलों में प्रत्याशियों के बीच रोचक…


    Spread the love

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव परिणाम: बागेश्वर के इस ग्राम सभा में मियां-बीवी का डंका, पति प्रधान तो पत्नी बनीं बीडीसी

    Spread the love

    Spread the love   बागेश्वर जिले के कपकोट के बिचला दानपुर क्षेत्र के लाथी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुंजर सिंह कोरंगा और ग्राम प्रधान के पद पर से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *