अयोध्या: 50 से 60 हजार वोटों से जीतेंगे उपचुनाव – अजीत प्रसाद मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी  

Spread the love

 

यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ देख रही है। हम भ्रष्टाचार और छुट्टा जानवर के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अवधेश प्रसाद को फैजाबाद लोकसभा सीट पर 50 हजार वोटों से जीत मिली थी। मिल्कीपुर सीट पर हम करीब 50 से 60 हजार वोटों से चुनाव जीतेंगे।

बता दें कि सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर सीट से विधायक थे। लोकसभा चुनाव 2024 में वो सांसद चुने गए। अजीत प्रसाद ने कहा कि छुट्टा जानवरों से मिल्कीपुर के किसान परेशान हैं। कई किसानों की जानवरों के हमले में मौत तक हो गई है पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम पर है बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है।


Spread the love
और पढ़े  Tips: अपने काले होंठों को गुलाबी करने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे, चंद दिनों में दिखने लगेगा असर
error: Content is protected !!