अभिनेत्री कंगना रनाैत- बढ़ सकती हैं सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें,फंसी इस बयान में,रिवीजन दाखिल, 2 जून को सुनवाई

Spread the love

 

 

हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह वाद को एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह की अदालत ने 6 मई को खारिज कर दिया था। वादी के अधिवक्ता ने शुक्रवार को सत्र न्यायालय जिला जज की कोर्ट में रिवीजन प्रस्तुत किया। इस पर 2 जून को सुनवाई होगी।

 

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था। उन्होंने देश के किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने, क्रांतिकारी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया था। अदालत ने कंगना रनौत को पक्ष रखने के लिए उनके हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली और दिल्ली के पते पर तीन नोटिस भेजे थे। 7 महीने से अधिक समय तक सुनवाई हुई थी।

 

वाद हुआ था खारिज
कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद वाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वादी व उनके परिवार से किसानों के धरने में कोई मौजूद नहीं था। इसके अलावा राज्य सरकार, जिलाधिकारी से वाद प्रस्तुत करने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। संवाद

तेजोमहालय वाद में 22 जुलाई को अगली सुनवाई
तेजोमहालय वाद में शुक्रवार को पक्षकार बनने की अर्जी पर बहस लघुवाद न्यायालय में नहीं हो सकी। अब 22 जुलाई को सुनवाई होगी। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने 23 जुलाई 2024 को वाद दायर किया था। जिसमें ताजमहल को तेजोमहालय मानकर जलाभिषेक करने की अनुमति देने की याचिका दायर की थी। 24 सितंबर 2024 को सैयद इब्राहिम हुसैन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्षकार बनने के लिए अर्जी दी थी। जिस पर शुक्रवार को बहस होनी थी। मगर सुनवाई नहीं हो सकी।

Spread the love
और पढ़े  अयोध्या- कंचन भवन में गूंजे वैदिक मंत्र, पीठाधीश्वर महंत विजय दास ने सपरिवार किया रुद्राभिषेक
  • Related Posts

    रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 2 युवकों ने की मारपीट, स्वागत के दौरान युवकों ने किया हमला

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का शहर के साथस मोटल चौराहा पर स्वागत हो रहा था। इस दौरान दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की। इसके…


    Spread the love

    CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी का डमरुओं के निनाद से स्वागत, बरेली को दी 545 योजनाओं की सौगात

    Spread the love

    Spread the love     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली दौरे पर हैं। वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे राजकीय वायुमान से त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री…


    Spread the love