भाईदूज पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे व्यक्ति की चाइनीज़ मांझा से गर्दन काटने से मौत

Spread the love

 

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक पत्नी के साथ भैया दूज पर्व पर ससुराल जा रहा था। रास्ते में चाइनीज मांझे से गला कट गया। दोनों सड़क पर गिर गए। युवक खून से लथपथ हो गया। सड़क पर तड़पता रहा, गिरने के कुछ देर बाद युवक बेसुध हो गया।पत्नी ने पुलिस को फ़ोन किया । पुलिस ने घायल को
अस्पताल में भर्ती कराया
उपचार के दौरान खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई । शाहजहांपुर के थाना कांट के गांव नगला जाजू में रहने वाले रवि शर्मा तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। ढाई साल पहले रवि की लखीमपुर के शंकरपुर की रहने वाली मोनी (23) से शादी हुई।”
शादी के बाद 4 महीने का बेटा हुआ। गुरुवार दोपहर रवि पत्नी को लेकर भाई दूज के लिए अपने ससुराल जनपद लखीमपुर जा रहे थे। पति-पत्नी जब रौज़ा में पहुंचे तब अचानक चाइनीज मांझे में उसका गले फंस गया।रवि जबतक गाड़ी रोकते तब तक गला कट चुका था। वह गाड़ी सहित सड़क पर गिर गए। पत्नी दूर जा गिरीं। रवि के गले से लगातार खून गिरने लगा। रवि हाथ से खून रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कुछ ही देर में बेहोश हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।”
“मृतक की पत्नी मोनी ने बताया कि हमे भाई दूज मनाने मायके जनपद लखीमपुर जाना था।
हम घर से लगभग 1 बजे के बाद निकले। तभी हांडा पुल के पास रवि जोर से चीखे। गाड़ी धीमी कर रहे थे। तब तक हम दोनों गिर गए। रवि के लगे में मांझा फंसा था। उनका गला बहुत ज्यादा कट गया था।लगातार खून बह रहा था। मैंने बचाने का प्रयास किया। थोड़ी ही देर में वह खून से लथपथ हो गए। तुंरत एंबुलेंस को फोन किया गया। पुलिस आई और अस्पताल लेकर गई। लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके। मृतक के भाई
अवनीश ने मीडिया से कहा “मेरे भाई की मौत की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन की है। क्योंकि चाइनीज मांझा बंद कराने की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन की है। परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। घर में वही सबसे बड़े थे। उनके भरोसे परिवार चलता था इस मामले में रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रवि की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवार से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

और पढ़े  उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता - सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love