नैनीताल: बोलेरो नाले में बही..युवक की मौत, गुरुणी नाले के तेज बहाव से 2 लोग किसी तरह बचकर निकले

Spread the love

 

 

कोटाबाग के उफनाए गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार रात एक बोलेरो कार बह गई। वाहन में पास ही के गांव पतलिया निवासी तीन लोग सवार थे। दो लोगों ने किसी तरह बोलेरो से निकलकर जान बचाई मगर एक युवक वाहन से नहीं निकल सका। मंगलवार सुबह युवक का शव घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर मिला। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

 

कोटाबाग के पतलिया निवासी दीपू कन्याल, अनिल बिष्ट और दीपक रस्तोगी सोमवार रात बोलेरो बोलेरो वाहन से कोटाबाग लौट रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे चालक दीपक ने उफनाए गुरुणी नाले में बोलेरो डाल दी। पानी के तेज बहाव में बोलेरो बहने लगी। वाहन बहने के बाद दीपू कन्याल कुछ दूरी पर छिटककर नाले से निकल गया। अनिल भी छह किमी दूर नाले से बाहर निकला। दोनों ने किसी तरह सूचना ग्रामीणों को दी और रात में ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दीपू और अनिल ने बताया कि दीपक का कुछ पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की मगर अंधेरा होने की वजह से दीपक का कुछ पता नहीं लगा।

 

मंगलवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीपक रस्तोगी (31) की तलाश की। सुबह 11 बजे के करीब दीपक का शव नाले से करीब 12 किमी और दूर कमोला हेड में नाले से बरामद हुआ। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेयर गजराज पहुंचे शव मिलने वाले स्थान पर
सुबह घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, एसडीएम परितोष वर्मा, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, ग्राम प्रधान दीप चंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उस स्थान पर पहुंचे, जहां दीपक का शव बरामद हुआ।

और पढ़े  देहरादून- वर्दी वाला प्यार..मंगेतर कैप्टन, अब खुद लेफ्टिनेंट बने आयुष, दिलचस्प और प्रेरक है कहानी

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली Accident: कुराड पार्था मोटर मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, 8 लोग थे सवार

    Spread the love

    Spread the love   कुराड पार्था मोटर मार्ग पर बुधवार शाम सड़क हादसा हो गया। एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में आठ लोग सवार थे।…


    Spread the love

    उत्तरकाशी- खरसाली गांव में आराध्य देव सोमेश्वर महाराज मंदिर के कपाट बंद, अब 4 माह बाद खुलेंगे

    Spread the love

    Spread the love     मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव में स्थित 12 गांव गीठ पट्टी के आराध्य देव सोमेश्वर महाराज के कपाट आज बंद कर दिए गए। विशेष…


    Spread the love