Modi Birthday: PM के जन्मदिवस पर चारों धामों में हुई विशेष पूजा, दीर्घायु के लिए की गई प्रार्थना

Spread the love

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को उत्तराखंड के चारों धामों के साथ ही प्रमुख तीर्थ स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की गई। जहां तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना की।

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हवन किया गया। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने भगवान बदरी विशाल से प्रधानमंत्री के लिए मंगल की कामना की। इसी तरह केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने महारुद्राभिषेक का आयोजन कर बाबा केदार से प्रार्थना की।
दोनों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों से उत्तरांखड के चारों धामों में पुनर्निर्माण और विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। प्रधानमंत्री खुद कई बार बदरीनाथ और केदारनाथ के दौरे पर आ चुके हैं। इधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनके लिए विशेष पूजा अर्चना सम्पन्न की। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और तीर्थ यात्रियों ने भाग लिया।

तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान विदेशों में तक बढ़ा है, भारत अब विश्व को नेतृत्व प्रदान करने की स्थिति में आ गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों में भी स्वत:स्फूर्त तरीके से विशेष पूजा अर्चना समपन्न की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है, इसी तरह उत्तराखंड के जनमानस के मन में भी प्रधानमंत्री के लिए विशेष जगह है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगह लोगों ने स्वतः स्फूर्त तरीके से उनकी मंगल कामना करते हुए हवन एवं पूजा अर्चना की गई। मैं पुनः प्रदेशवासियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करता हूं। भगवान बदरी विशाल उन्हें दीर्घायु रखें। – पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड।

और पढ़े  उत्तराखंड- घोड़ाखाल सैनिक स्कूल ने रचा इतिहास, अब तक तैयार किए 850 सैन्य अधिकारी

Spread the love
  • Related Posts

    टिहरी: बकरी लेकर जा रहे युवक पर 2 भालुओं ने किया हमला, हिम्मत से ऐसे बचाई अपनी जान

    Spread the love

    Spread the loveभालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में…


    Spread the love

    तेज रफ्तार ने ली 4 की जान: ट्रक से टकराते ही उड़े कार के परखच्चे, वाहन काटकर निकाले क्षत-विक्षत शव

    Spread the love

    Spread the loveऋषिकेश में मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुए कार हादसे ने सबको झकझोर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बेहद तेज रफ्तार में थी। हादसे से…


    Spread the love