राजधानी में आई भयावह आपदा के बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच के वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सरेराह मंत्री जोशी डीएम बंसल को चेताने वाले अंदाज में बोल रहे हैं कि रंग-ढंग ठीक कर लें अपना। डीएम जवाब दिए बिना हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते हैं।
वायरल वीडियो के मुताबिक, इधर से मंत्री जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे हैं। सामने से डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। दोनों आमने-सामने आकर रुक जाते हैं। मंत्री जोशी डीएम के सामने अपनी नाराजगी जताते हैं। कहते हैं कि तुमने फोन क्यों नहीं उठाया। वह डीएम बंसल को कहते हैं, रंग-ढंग ठीक कर लें अपना। एसएसपी सिंह बीच-बचाव की कोशिश करते हैं तो मंत्री जोशी कहते हैं मुख्य सचिव ने फोन उठा लिया। सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने फोन उठाया।







