Jobs 2025: इस सप्ताह 6 नई भर्तियां, विभिन्न विभागों में 11000 से ज्यादा नौकरियां, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Spread the love

 

स सप्ताह विभिन्न विभागों और बैंकों ने बड़ी संख्या में भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1180 पदों, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 350 पदों, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 127 पदों, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 1732 पदों, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 122 पदों और मध्य प्रदेश पुलिस (ESB) ने कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकाली है। इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया तय तारीखों पर चल रही है और उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

 

डीएसएसएसबी 1180 पदों पर भर्ती

डीएसएसएसबी ने 1180 पदों के लिए नई भर्ती जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना है, जिसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही, DEIEd या CTET का वैध प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। आवेदकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जा सकते हैं।

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 350 पदों पर भर्ती

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 350 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित है, जिसमें ग्रेजुएशन, BE, B.Tech, M.Sc या MCA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष रखी गई है।

और पढ़े  Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवारों को रुपये 64,820 से 1,56,500 रुपये तक का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें।

 

ओवरसीज बैंक 127 रिक्तियां

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 रिक्त पदों के लिए भर्ती आवेदव प्रक्रिया चालू है। इच्छुक उम्मीदवार 3 अक्तूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा, जो एक लाख रुपये से अधिक प्रतिमाह तक होगा।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, जिससे सभी आवश्यक शर्तों, पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

 

ग्रुप ए, बी और सी 1732 नौकरियां

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न ग्रुप A, B और C पदों पर बड़ी भर्ती का एलान किया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित कुल 1732 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए डीडीए ने संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की पूरी जानकारी दी जाएगी।

 

एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 122 वेकैंसी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 122 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

और पढ़े  2025 BSSC Inter Level Bharti:- इस राज्य में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंड अलग-अलग तय किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिससे पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तों की सही जानकारी मिल सके।

एमपी में कांस्टेबल की 7500 नौकरियां

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा, आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की सुविधा 4 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

मान्यता प्राप्त किसी मंडल या संस्थान से 10+2 प्रणाली के अंतर्गत कक्षा 10वीं या हायर सेकेंडरी परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के लिए 8वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।

भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in  पर जाना होगा।


Spread the love
  • Related Posts

    2025 BSSC Inter Level Bharti:- इस राज्य में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म

    Spread the love

    Spread the loveबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दी है। साथ ही आवेदन…


    Spread the love

    High Court Vacancy- बॉम्बे HC में विभिन्न पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यताएं

    Spread the love

    Spread the loveसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आज यानी 15 दिसंबर…


    Spread the love