IND vs PAK: INDIA ने एशिया कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत, गेंदबाजों का रहा दबदबा

Spread the love

 

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारत ने इससे पहले ग्रुप ए के अपने पहले मैच में यूएई को शिकस्त दी थी।

 

भारत ने सुपर चार चरण के लिए लगभग क्वालिफाई किया
भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने विकेट गंवा बैठे। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की। भारत के लिए सूर्यकुमार 37 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद 47 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब को मिले। भारत ने इसके साथ ही सुपर चार चरण के लिए दावा मजबूत कर लिया है।

और पढ़े  IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

 

बेदम दिखी पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत ने गेंदबाजों के दम पर उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली और हार्दिक पांड्या तथा वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले।

पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके
मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर सैम अयूब का विकेट गंवाया। भारत की ओर से हार्दिक ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली गेंद वाइड फेंकी, लेकिन अगली ही गेंद पर सैम अयूब बुमराह को आसान सा कैच थमा बैठे। सैम खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन की राह दिखाई। हारिस पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने इस तरह छह रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटके लगने के बाद फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। फखर जब खाता भी नहीं खोल सके तो बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि, फखर भारत के लिए परेशानी खड़ी करते उससे पहले ही अक्षर की गेंद पर आउट हो गए। फखर ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
कुलदीप का चला जादू
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का दम एशिया कप में भी दिख रहा है और वह शुरुआती दो मैचों में सात विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। कुलदीप ने पहले यूएई के खिलाफ मैच में चार विकेट लिए और अब पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके। बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंदों पर हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप को तीसरी सफलता साहिबजादा फरहान के रूप में मिली।

खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ
मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच भी तनाव का असर दिखा। सूर्यकुमार ने जैसे ही भारत को जीत दिलाई वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया। वहीं, मैच के बाद हुए पुरस्कार समारोह में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा नहीं आए। इससे पहले टॉस के दौरान भी दोनों टीमों के कप्तानों ने एक दूसरे हाथ नहीं मिलाया था।

Spread the love
  • Related Posts

    IND vs PAK Live: भारत ने दिया पाकिस्तान को 241 रन का लक्ष्य, एरॉन जॉर्ज ने 85 और कनिष्क ने 46 रन बनाए

    Spread the love

    Spread the loveभारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप में मुकाबला जारी है। टीम इंडिया की अगुआई आयुष म्हात्रे और पाकिस्तान की अगुआई फरहान यूसुफ कर रहे हैं। यह…


    Spread the love

    भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच आज रविवार को होगा मुकाबला, जानें कब-कहां देखे सकेंगे मैच

    Spread the love

    Spread the loveभारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को एशिया कप के ग्रुप ए का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पिछले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज…


    Spread the love