भर्ती 2025: इस राज्य में भूतपूर्व सैनिक-महिला कर्मचारियों की ढेरों वेकैंसी, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

Spread the love

 

भूतपूर्व सैनिक और महिला कर्मचारियों के लिए 137 सीईटीएफ बटालियन में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 23 सितम्बर 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, न्यू कैंट, प्रयागराज (UP) में आयोजित की जाएगी।

 

योग्य उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर 23 सितम्बर 2025 को सुबह 07:00 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों का शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

 

कितनी होनी चाहिए आयु? 

भर्ती में हिस्सा लेने के लिए कनिष्ठ अधिकारी (JCDs) की अधिकतम आयु 55 वर्ष और अन्य पदों (OR) की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सेवा में न्यूनतम अवधि पूरी करनी अनिवार्य है।

आवेदन के लिए जरूरी पात्रता 

उम्मीदवारों को SHAPE-1 की चिकित्सा श्रेणी होनी चाहिए और उनका चरित्र EXEMPLARY/VERY GOOD होना चाहिए। पात्रता में भारतीय नागरिक भूतपूर्व सैनिक (जिन्हें भारतीय सेना से पेंशन मिल रही हो) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की भूतपूर्व महिला कर्मचारी शामिल हैं। महिला उम्मीदवारों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति सहित कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड

  • लम्बाई: पुरुष 160 सेमी (गोरखा/गढ़वाली के लिए 152 सेमी), महिला कर्मचारियों के लिए 150 सेमी। उत्तर-पूर्व भारत और पहाड़ी क्षेत्र की गोरखा, असमी और गढ़वाली महिलाओं को 5 सेमी छूट।
  • वजन: पुरुष 50 किलो, महिलाएं 42 किलो।
  • सीना: पुरुष 82 सेमी (फुलाव कम से कम 5 सेमी), महिलाएं भी फुलाव कम से कम 5 सेमी।

 

शारीरिक परीक्षण और प्रवीणता की होगी जांच 

भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षण अनिवार्य है, जिसमें शामिल हैं: 1 मील दौड़, पुल अप्स, 8/9 फीट खाई और जिगजैग बैलेंस। इसके अलावा, प्रवीणता जांच ट्रेड्समैन उम्मीदवारों के लिए ट्रेड परीक्षा के रूप में और पूर्व महिला उम्मीदवारों के लिए वनरोपण एवं नर्सरी प्रबंधन में की जाएगी।

और पढ़े  Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण और प्रवीणता जांच के लिए निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे: मुक्ति पुस्तक (Discharge Book), पेंशन भुगतान आदेश (PPO), आठ पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो, पुलिस/ग्राम प्रधान का चरित्र प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र और राज्य अधिवास प्रमाण पत्र। शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, उसके बाद सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा।


Spread the love
  • Related Posts

    2025 BSSC Inter Level Bharti:- इस राज्य में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म

    Spread the love

    Spread the loveबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दी है। साथ ही आवेदन…


    Spread the love

    High Court Vacancy- बॉम्बे HC में विभिन्न पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यताएं

    Spread the love

    Spread the loveसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आज यानी 15 दिसंबर…


    Spread the love