शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र के तिलौआ गांव में सोमवार को सुबह हैंडपंप ठीक करने के दौरान उसकी सरिया ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, तिलहर क्षेत्र में डभौरा गांव के पास एक मकान का लिंटर डालने के लिए ले जाई जा रही मिक्सर मशीन में हाईटेंशन लाइन से करंट आ जाने से एक युवक की जान चली गई। पांच अन्य मजदूर झुलस गए।
कलान थाना क्षेत्र के बाराखुर्द गांव के कमलदेव सिंह (38) रविवार की रात तिलौआ गांव में अपने खेत की रखवाली करने गए थे। वहीं रात में तिलौआ निवासी सत्यवीर (36) ने कमलदेव से नल खराब होने का जिक्र कर उसे ठीक करने के लिए कहा। सोमवार सुबह कमलदेव सत्यवीर के घर गए।







